विदेश की खबरें | पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले 2,53,604 हुए

इस्लामाबाद, 14 जुलाई पाकिस्तान में कोविड-19 के 1,979 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,53,604 हो गए।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार देश में 1,70,656 लोग ठीक हो चुके हैं।

यह भी पढ़े | चीन का अमेरिका से वैश्विक आयात जून में 10.6 प्रतिशत बढ़ा.

मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 50 और लोगों की जान जाने से वायरस से मरने वालों की संख्या 5,320 हो गई। वहीं, अभी 2,151 लोगों की हालत गंभीर है।

आंकड़ों के अनुसार, 26 मई को 1,446 नए मामले सामने आने के बाद एक दिन में सामने आए ये सबसे कम मामले हैं।

यह भी पढ़े | Coronavirus Outbreak: दुनिया में कोरोना वायरस ने कब दी थी दस्तक?.

आंकड़ों के अनुसार सिंध में सबसे अधिक 1,06,622 मामले हैं। इसके बाद पंजाब में 87,492, खैबर-पख्तूनख्वा में 30,747, इस्लामाबाद में 14,202, बलूचिस्तान में 11,192, गिलगित-बालस्तिान में 1,694 और पीओके में 1,655 मामले हैं।

देश में अभी तक 16,06,190 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से पिछले 24 घंटे में 21,020 नमूनों की जांच की गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)