देश की खबरें | गुजरात में कोरोना वायरस के मामले 66,000 के पार, मृतक संख्या बढ़कर 2,557
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गुजरात में कोरोना वायरस से 1073 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके बाद बुधवार को कुल मामले 66 हजार के पार चले गए।
अहमदाबाद, पांच अगस्त गुजरात में कोरोना वायरस से 1073 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके बाद बुधवार को कुल मामले 66 हजार के पार चले गए।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिन में कोरोना वायरस से संक्रमित 23 और लोगों ने दम तोड़ दिया है। अब मृतकों की संख्या 2,557 हो गई है।
अहमदाबाद जिले में संक्रमण के कारण पांच और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद मृतक संख्या 1,617 हो गई है।
विभाग के अनुसार, राज्य में कुल मामले 66,777 हो गए हैं। अहमदाबाद जिले में कोरोना वायरस के 161 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले 27,283 हो गए हैं।
यह भी पढ़े | Ram Mandir Bhumi Pujan: मुख्यमंत्री आवास में दीपोत्सव, CM योगी ने दीये जलाकर मनाई खुशी.
विभाग ने बताया कि राज्य में 1046 और मरीजों को बुधवार को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। कोविड-19 के संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या 49,405 हो गई है। अहमदाबाद जिले में 22,035 लोग ठीक हो गए हैं।
विभाग ने बताया कि बीते 24 घंटे में 24,374 नमूनों की जांच की गई है। उसने बताया कि राज्य में अबतक 8,79,213 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)