दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले 1000 के पार गये, अबतक 19 मरीजों की मौत

नयी दिल्ली, 11 अप्रैल राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को 166 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही यहां कोविड-19 के मामले बढ़कर 1069 हो गये। साथ ही यहां पांच मरीज की मौत भी हो गयी।

दिल्ली सरकार ने यह आंकड़ा दिया है।

इन कुल मामलों में 712 मरीजों को विशेष अभियानों के माध्यम से अस्पतालो में लाया गया।

सरकारी अधिकारियों ने पिछले महीने उन लोगों को पृथक वास में भेजने के कदम उठाये थे जिनका संबंध मार्च में निजामुद्दीन में हुए एक धार्मिक कार्यक्रम से था।

शुक्रवार रात को यहां इस वायरस से संक्रमित मामले 903 हो गये थे और 14 मरीजों की जान चली गयी थी।

पांच और मरीजों की जान जाने के साथ ही यहां इस रोग से अबतक 19 लोगों की मौत हो चुकी है।

अधिकारियों के अनुसार कुल मामलों में से 26 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे गयी जबकि एक देश से बाहर चला गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)