अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 65 नए मामले दर्ज, 33 सुरक्षा कर्मी भी पाए गए संक्रमित
अरुणाचल प्रदेश में 65 और लोगों के शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1,000 के पार पहुंच गई. राज्य निगरानी अधिकारी डॉ. एल जम्पा ने बताया कि राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,056 हो गए हैं. जम्पा ने बताया कि राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 35 प्रतिशत है और अब तक 53,335 नमूनों की जांच की जा चुकी है.
ईटानगर, 25 जुलाई: अरुणाचल प्रदेश में 65 और लोगों के शनिवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1,000 के पार पहुंच गई. राज्य निगरानी अधिकारी डॉ. एल जम्पा ने बताया कि राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,056 हो गए हैं. शनिवार को संक्रमित पाए गए लोगों में 33 सुरक्षा कर्मी हैं. उन्होंने बताया कि संक्रमण के नए मामलों में से पपुम पारे जिले में 30, तिरप में पांच, लोहित में तीन, निचली दिबांग घाटी में दो और नमसाई एवं पश्चिम कामेंग में एक-एक मामला और 'कैपिटल कॉम्प्लेक्स' क्षेत्र में 23 मामले सामने आए हैं.
जम्पा ने बताया कि पपुम पारे में संक्रमित पाए गए सभी 30 लोग भारत-तिब्बती सीमा बल के कर्मी हैं और वे पृथक-वास केंद्र में रह रहे हैं. उन्होंने बताया कि संक्रमण के नए मामलों में से केवल छह लोगों में संक्रमण के लक्षण दिख रहे है और सभी को कोविड-19 देखभाल केंद्रों में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में COVID-19 महामारी के कारण 300 लोगों की हुई मौत, अब तक 16 हजार 782 लोग संक्रमित
राज्य में अभी 661 लोग संक्रमित हैं, 392 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और तीन लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है. जम्पा ने बताया कि राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 35 प्रतिशत है और अब तक 53,335 नमूनों की जांच की जा चुकी है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)