देश की खबरें | कोरोना वायरस: तेलंगाना में संक्रमण के 1,982 नए मामले सामने आए, 12 और लोगों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,982 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 79,495 हो गई है, जिनमें से 12 और लोगों की मौत हो जाने के बाद इस घातक वायरस से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 627 हो गई।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

हैदराबाद, नौ अगस्त तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,982 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 79,495 हो गई है, जिनमें से 12 और लोगों की मौत हो जाने के बाद इस घातक वायरस से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 627 हो गई।

राज्य में संक्रमण का केंद्र रहे ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में रोजाना सामने आने वाले नए मामलों की संख्या पिछले कई दिनों से गिर रही है। जीएचएमसी में 463 नए मामले सामने आए।

यह भी पढ़े | प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को 2000 रुपये की छठी किस्त की जारी, 'कृषि अवसंरचना कोष' का किया उद्घाटन.

राज्य सरकार के रविवार को जारी शनिवार आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार राज्य में मृतक दर 0.78 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह दर 2.03 प्रतिशत है।

राज्य में अब तक 55,999 लोग संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके है और 22,869 लोगों का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़े | Defence Ministry Imposes Import Embargo on 101 Weapons, Defence Systems: रक्षा मंत्रालय ने 101 रक्षा उत्‍पादों के आयात पर लगाया प्रतिबंध, यहां देखें पूरी सूची.

रज्य में संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 70.44 प्रतिशत है, जबकि देशभर में यह दर 68.32 प्रतिशत है।

बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में शनिवार को 22,925 नमूनों की जांच की गई और अब तक कुल 6,13,231 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

राज्य में संक्रमित पाए गए लोगों में से 65.6 प्रतिशत पुरुष और 34.4 प्रतिशत महिलाएं हैं। संक्रमित पाए गए लोगों में 25 प्रतिशत लोगों की आयु 31 वर्ष से 40 वर्ष के बीच है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\