कोहिमा, सात जून नगालैंड में 11 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में ऐसे लोगों की संख्या बढ़कर 118 हो गई है।
स्कूल शिक्षा विभाग के प्रधान निदेशक एवं राज्य सरकार की कोरोना वायरस संबंधी उच्चाधिकार प्राप्त समिति के सदस्य शानवास सी ने बताया कि नए मरीजों में से 10 लोग चेन्नई और एक व्यक्ति दिल्ली से लौटा है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एस पांगन्यु फोम ने बताया कि उन्हें दीमापुर जिले में सरकारी पृथक-वास केंद्रों में रखा गया है।
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 338 नमूनों की जांच की गई और दीमापुर में 11 लोग संक्रमित पाए गए।
मंत्री ने बताया कि कुल 118 मरीजों में से 110 मरीजों का उपचार चल रहा है और आठ मरीज स्वस्थ हो गए हैं। जो मरीज स्वस्थ हुए हैं, वे सभी दीमापुर के हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दीमापुर में राज्य में सर्वाधिक 95, कोहिमा में 17, तुएनसांग में पांच और पेरेन में एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नगालैंड में अब तक 4,264 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)