भोपाल, 5 अप्रैल: मध्य प्रदेश में कोरोना टेस्ट की दरें तय कर दी गई हैं. टेस्ट के लिए घर से सैंपल लेने पर अधिकतम नौ सौ रुपये देने होंगे, वहीं प्रयोगशाला में सैंपल देने पर टेस्ट सात सौ रुपये में होगा, अभी तक टेस्ट की दर 12 सौ रुपये थी. आधिकारिक तौर पर उपलब्ध कराई गई जानकारी में बताया गया है कि आरटी-पीसीआर टेस्ट (RT-PCR test) से कोविड -19 टेस्ट का सैम्पल कलेक्शन प्रयोगशाला में किया जाता है, तो जांच शुल्क 700 रुपए प्रति मरीज लिया जाएगा. यदि सैम्पल कलेक्शन मरीज के घर जाकर किया जाता है तो अतिरिक्त शुल्क 200 रूपए लिया जा सकता है. यह भी पढ़ें: COVID-19 Spike: प्रवासी मजदूरों को लॉकडाउन का खौफ, मुंबई से घर लौटने लगे श्रमिक
जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि शुल्क में सैम्पल कलेक्शन ट्रांसपोर्ट शुल्क, कंज्युमेबल, पी.पी.ई. किट एवं अन्य समस्त कर आदि सम्मिलित हैं. रैपिड एन्टीजन टेस्ट (Rapid antigen test) से कोविड-19 जांच यदि अस्पताल, प्रयोगशाला में किया जाता है तो जांच शुल्क 300 रुपए प्रति मरीज लिया जाएगा. यदि सैम्पल कलेक्शन मरीज के घर जाकर लिया जाता है तो अतिरिक्त शुल्क 200 रुपए लिया जा सकता है. उक्त शुल्क में सैम्पल कलेक्शन ट्रांसपोर्ट शुल्क, कंज्युमेबल, पी.पी.ई. किट एवं अन्य समस्त कर सहित का शुल्क सम्मिलित है.