कोरोना : स्पाइसजेट ने मेडिकल उपकरणों के साथ शंघाई से दिल्ली कार्गो उड़ान संचालित की

कंपनी के अनुसार इस उड़ान का संचालन रविवार की रात किया गया।

जमात

नयी दिल्ली, 27 अप्रैल कोरोना वायरस संकट के बीच विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने सोमवार को कहा कि उसने शंघाई से दिल्ली के बीच एक कार्गो उड़ान का संचालन कर लगभग 18 टन मेडिकल उपकरणों की ढुलाई की।

कंपनी के अनुसार इस उड़ान का संचालन रविवार की रात किया गया।

कोरोना वायरस के प्रसार पर काबू के लिए 25 मार्च से भारत में लॉकडाउन है। इस दौरान सभी यात्री उड़ानों को रद्द कर दिया गया है।

हालांकि विमानन नियामक की अनुमति से कार्गो उड़ानों और अन्य विशेष उड़ानों का संचालन किया जा सकता है।

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि विमान रविवार देर रात दिल्ली पहुंचा। विमान में लगभग 18 टन चिकित्सा उपकरण थे।

कंपनी ने कहा कि उसने लॉकडाउन शुरू होने के बाद से करीब 522 कार्गो उड़ानों का संचालन किया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\