जरुरी जानकारी | इंदौर में खोपरा गोला के भाव में तेजी, साबूदाना सस्ता

इंदौर, 24 अक्टूबर स्थानीय सियागंज किराना बाजार में शनिवार को खोपरा गोला के भाव में तीन रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी दर्ज की गयी। साबूदाना चार रुपये प्रति किलोग्राम सस्ता बिका। कारोबारियों के अनुमान के मुताबिक शक्कर में आठ गाड़ी आवक हुई।

यह भी पढ़े | उप्र : राजद्रोह मामले में आरोपी की जमानत याचिका पर सुनवाई टाली गई.

शक्कर- खोपरा गोला

शक्कर 3430 से 3460 रुपये प्रति क्विंटल।

यह भी पढ़े | Maharashtra: 87 साल के बुजुर्ग डॉक्टर डॉक्टर रामचंद्र दानेकर कोरोना संकट में निभा रहे हैं अपनी जिम्मेदारी, लोगों के घर जाकर करते हैं इलाज.

खोपरा गोला 140 से 158 रुपये प्रति किलोग्राम।

खोपरा बूरा 2800 से 3500 रुपये प्रति 15 किलोग्राम।

हल्दी

हल्दी खड़ी सांगली 130 से 132, हल्दी खड़ी निजामाबाद 100 से 110 रुपये प्रति किलोग्राम।

साबूदाना

साबूदाना 4300 से 5300, पैकिंग में 5700 से 5800 रुपये प्रति क्विंटल।

आटा-मैदा

गेहूं आटा 1020, मैदा 1070, रवा 1220, चना बेसन 3650 से 3675 रुपये प्रति 50 किलोग्राम।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)