देश की खबरें | परामर्श, सर्वसम्मति से सरकार चला रहे हैं: स्टालिन

करूर (तमिलनाडु), दो जुलाई तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के स्टालिन ने शनिवार को कहा कि वह परामर्श और आम सहमति के जरिए सरकार चला रहे हैं, जिसका उद्देश्य एकतरफा फैसले करना नहीं बल्कि लोगों की स्थिति में सुधार करना है।

मुख्यमंत्री ने लोगों को किसी भी हाल में निराश नहीं होने देने का आश्वासन देते हुए उनके दिलों में बसने की इच्छा व्यक्त की।

स्टालिन ने लगभग 80,750 लोगों को 500 करोड़ रुपये की कल्याण सहायता वितरित करने और 28.60 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से पूरी हुई 95 परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इसके अलावा उन्होंने 99 नयी परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी।

बिना किसी का नाम लिए अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके पास अनुचित आलोचना का जवाब देने का समय नहीं है। स्टालिन ने कहा, ‘‘मैं यहां लोगों की भलाई करने के लिए हूं और उनकी सेवा से ही मुझे फुर्सत नहीं मिलती।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मुझे उन लोगों के लिए दुख होता है जो मेरी और मेरी सरकार की आलोचना करते रहते हैं और इस तरह प्रचार चाहते हैं। मैं उन लोगों को जवाब देने के लिए तैयार नहीं हूं जो महज अपनी उपस्थिति जताने के लिए बयानबाजी करते रहते हैं।’’

उन्होंने कहा कि द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) नीत सरकार ने सत्ता में आने के एक साल से भी कम समय में बहुत कुछ हासिल किया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)