केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का दावा, कहा- संविधान हमारे लिए गीता, बाइबिल या कुरान की तरह है
केंद्रीय मंत्री ने दूसरे मिशन के बारे में कहा कि भाजपा चाहती है कि देश सुशासन और विकास के साथ प्रगति करे तथा आत्मनिर्भर बने. गडकरी ने कहा कि पार्टी का तीसरा उद्देश्य वंचितों, पीड़ितों और दलितों की अंत्योदय के जरिये सेवा करना है, जो सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक रूप से पिछड़े हुए हैं.
नागपुर(महाराष्ट्र): केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि संविधान ‘‘हमारे लिए भगवद्गीता, बाइबिल या कुरान की तरह है’’, और यदि समाज को इसके सिद्धांतों के अनुसार स्वरूप देना है, तो प्रत्येक हितधारक को खुश और संतुष्ट करना चाहिए. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री यहां भाजपा व्यापारी संवाद सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
गडकरी ने कहा कि भाजपा का तीन मुख्य ‘मिशन’ है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद पार्टी की आत्मा है और यह (पार्टी) राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा चाहती है कि देश की सीमाएं सुरक्षित रहें;भाजपा चाहती है कि देश आर्थिक, शैक्षिक और सामाजिक रूप से मजबूत बने.’’ Junagadh Violence: गुजरात के जूनागढ़ में दरगाह गिराने के नोटिस पर भड़की हिंसा, उपद्रवियों ने पुलिस पर किया पथराव, 174 लोग हिरासत में लिए गए (Watch Video)
केंद्रीय मंत्री ने दूसरे मिशन के बारे में कहा कि भाजपा चाहती है कि देश सुशासन और विकास के साथ प्रगति करे तथा आत्मनिर्भर बने. गडकरी ने कहा कि पार्टी का तीसरा उद्देश्य वंचितों, पीड़ितों और दलितों की अंत्योदय के जरिये सेवा करना है, जो सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक रूप से पिछड़े हुए हैं.
सर्वांगीण विकास के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘समाज के हितधारक कौन हैं? यह देश एक व्यक्ति, एक समाज या एक समुदाय का नहीं है. यह देश सभी का है. हम लोकतंत्र की जननी हैं. यह न्यायपालिका, कार्यपालिका, विधायिका और मीडिया--इन चार स्तंभों पर टिका हुआ है.’’
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘संविधान हमारे लिए भगवद्गीता, बाइबिल या कुरान की तरह है और यदि हम अपने समाज को इसके सिद्धांतों के अनुसार आकार देना चाहते हैं, तो प्रत्येक हितधारक को खुश और संतुष्ट करना चाहिए. हम प्रत्येक हितधारक को खुश और संतुष्ट करने के लिये विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे हैं.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)