कोलकाता, 18 मार्च भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने ‘‘अपनी पारी पूरी कर ली है’’ और पार्टी को प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नये नामों पर विचार करना चाहिए।
घोष से संवाददाताओं से सवाल किया कि क्या वह एक और पारी के लिए तैयार हैं? इसके जवाब में भाजपा नेता एक बार फिर बंगाल में पार्टी की कमान संभालने की संभावना से इनकार नहीं किया।
घोष ने बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी और पार्टी के अन्य विधायकों से मुलाकात करने के बाद विधानसभा के बाहर कहा, ‘‘मैंने अपनी पारी पूरी कर ली है। मैं दो बार अध्यक्ष रह चुका हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा की बंगाल इकाई के अध्यक्ष के लिए नये नामों पर विचार किया जाना चाहिए।’’
घोष ने कहा कि बंगाल भाजपा के प्रमुख का चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से किया जाएगा।
यह पूछे जाने पर कि क्या वह तीसरी पारी (तीसरी बार बंगाल भाजपा के अध्यक्ष) के लिए तैयार हैं तो उन्होंने कहा, ‘‘एक खिलाड़ी को हर पिच और मैदान पर खेलने के लिए तैयार रहना चाहिए।’’
पूर्व सांसद ने कहा कि भाजपा की बंगाल इकाई के प्रमुख के पद के लिए हर तीन साल में चुनाव होता है और यह जल्द ही शुरू होने वाला है।
घोष ने विधानसभा में अधिकारी और पार्टी के अन्य विधायकों के साथ ऐसे समय में बैठक की है जब पश्चिम बंगाल में भाजपा के नये प्रदेश अध्यक्ष के लिए चुनाव नजदीक है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY