देश की खबरें | संविधान और आरक्षण को बचाने के लिए महाराष्ट्र में कांग्रेस की जीत आवश्यक : रेवंत रेड्डी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए.रेवंत रेड्डी ने सोमवार को दावा किया कि संविधान और आरक्षण को ‘भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से खतरा’ है। उन्होंने कहा कि दोनों की रक्षा के लिए महाराष्ट्र में कांग्रेस की जीत आवश्यक है।

हैदराबाद, 11 नवंबर तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए.रेवंत रेड्डी ने सोमवार को दावा किया कि संविधान और आरक्षण को ‘भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से खतरा’ है। उन्होंने कहा कि दोनों की रक्षा के लिए महाराष्ट्र में कांग्रेस की जीत आवश्यक है।

रेड्डी ने राष्ट्रीय शिक्षा दिवस और अल्पसंख्यक कल्याण दिवस पर यहां आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अगर और अधिक राजनीतिक ताकत मिली तो वह ‘संविधान बदल देंगे और मुस्लिमों का आरक्षण समाप्त कर देंगे।’’

उन्होंने आसन्न महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव का संदर्भ देते हुए मौजूद लोगों से अपील की कि वे महाराष्ट्र में महा विकास आघाडी (एमवीए)की सरकार नहीं बनने के नतीजे पर विचार करें।

रेड्डी ने रेखांकित किया कि तेलंगाना के कई लोगों के रिश्तेदार ‘हैदराबाद-महाराष्ट्र ’ क्षेत्र (महाराष्ट्र के वे हिस्से जो निजाम के शासन के दौरान तत्कालीन हैदराबाद रियासत का हिस्सा थे) में रहते हैं और अपील की कि वे अपने रिश्तेदारों से विधानसभा चुनाव में उन लोगों का विरोध करने को कहें जो ‘‘ हिंदू-मुस्लिम एकता को खंडित करना चाहते हैं।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ यह कांग्रेस के सत्ता में रहने या नहीं रहने का मामला नहीं है। कांग्रेस ने गत 70 साल में कई सालों तक शासन किया है लेकिन यह समय अहम है। संविधान और आरक्षण खतरे में है। इन दोनों की रक्षा के लिए महाराष्ट्र में कांग्रेस की सरकार बननी ही चाहिए।’’

उन्होंने मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य को दो गुटों ‘मोदी परिवार’ और ‘गांधी परिवार’ के बीच चुनाव करार दिया।

रेड्डी ने मतदाताओं से ‘मोदी परिवार’ या ‘गांधी परिवार’ में से किसी एक को चुनने का आग्रह किया। उन्होंने चेतावनी दी कि ‘मोदी परिवार’ का समर्थन करने से कांग्रेस द्वारा दिया गया चार प्रतिशत मुस्लिम आरक्षण समाप्त हो जाएगा।

उन्होंने आश्वासन दिया कि कांग्रेस न केवल मुस्लिम आरक्षण की रक्षा करेगी, बल्कि नौकरियां भी पैदा करेगी और मुसलमानों को सरकार में भागीदार बनाएगी।

रेड्डी ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) का परोक्ष संदर्भ देते हुए आरोप लगाया कि उसने राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा के साथ गठबंधन किया है और यहां रमजान जैसे त्योहारों में भाग लेकर मुस्लिम वोट प्राप्त करने की कोशिश कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनना चाहिए तथा केवल ‘‘गांधी ही मोदी को हरा सकते हैं’’।

उन्होंने कहा कि जब मणिपुर में ईसाइयों पर हमला हुआ तो ‘‘न तो मोदी और न ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पीड़ितों से मिले’’ जबकि राहुल गांधी ने देश को एकजुट करने के लिए मणिपुर से मुंबई तक अपनी ‘यात्रा’ निकाली।

रेड्डी ने अपने संबोधन को समाप्त करते हुए कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस सरकार हिंदू और मुसलमान दोनों के साथ बिना किसी भेदभाव के समान व्यवहार करती है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\