देश की खबरें | जयपुर में ईडी कार्यालय के सामने प्रदर्शन करेगी कांग्रेस
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को समन जारी किए जाने के विरोध में पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी 21 जुलाई को यहां निदेशालय कार्यालय के सामने प्रदर्शन करेंगे।
जयपुर, 16 जुलाई प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को समन जारी किए जाने के विरोध में पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी 21 जुलाई को यहां निदेशालय कार्यालय के सामने प्रदर्शन करेंगे।
पार्टी के एक प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी। निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र से संबंधित धनशोधन मामले में सोनिया गांधी को 23 जून को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पदाधिकारियों की बैठक में यह घोषणा की। डोटासरा ने कहा कि ईडी ने न्यायालय में विचाराधीन प्रकरण में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पूछताछ के लिये बुलाया है जिसके विरोध में 21 जुलाई को जयपुर में ईडी कार्यालय के समक्ष विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा।
वहीं 22 जुलाई को सभी जिला मुख्यालयों पर ईडी की कार्रवाई का विरोध किया जायेगा।
इसके साथ ही उन्होंने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना ईआरसीपी से लाभान्वित होने वाले 13 जिलों में हस्ताक्षर अभियान चलाने की घोषणा की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)