UP Elections 2022: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का बड़ा बयान, कहा- चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बनाने के लिए किसी दल को समर्थन देने को लेकर पूछे जाने पर कांग्रेस महासचिव ने कहा कि इसके बारे में परिणाम के बाद विचार किया जाएगा. रोड शो के दौरान प्रियंका की एक झलक पाने के लिए आम लोगों खासकर युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने उन पर पुष्प वर्षा की और प्रियंका ने भी उन पर फूल फेंके. बांसडीह से पुनीत पाठक कांग्रेस के उम्मीदवार हैं.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Photo Credit : Twitter)

बलिया (उत्तर प्रदेश): कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में पार्टी के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताते हुए कहा कि चुनाव (Election) के बाद सरकार बनाने के लिए किसी दल को समर्थन देने पर विचार किया जाएगा. प्रियंका ने बांसडीह कस्बे में रोड शो करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को उत्साहवर्धक परिणाम मिलने की उम्मीद है. UP Elections 2022: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर बड़ा आरोप, कहा- हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री वोट लेने के लिए बोलते हैं झूठ

उन्होंने कहा, "विधानसभा चुनाव के पहले चार चरणों के दौरान कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा रहा है. हम काफी वर्षों बाद 400 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. हमारे उम्मीदवार अच्छा लड़ रहे हैं. कई सीटों पर वह मजबूती से लड़ रहे हैं.’’

विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बनाने के लिए किसी दल को समर्थन देने को लेकर पूछे जाने पर कांग्रेस महासचिव ने कहा कि इसके बारे में परिणाम के बाद विचार किया जाएगा. रोड शो के दौरान प्रियंका की एक झलक पाने के लिए आम लोगों खासकर युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने उन पर पुष्प वर्षा की और प्रियंका ने भी उन पर फूल फेंके. बांसडीह से पुनीत पाठक कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. पुनीत के दादा बच्चा पाठक इस क्षेत्र से सर्वाधिक सात बार विधायक रहे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\