Rajasthan: कांग्रेस सात गारंटी पर चुनाव लड़ेगी- CM अशोक गहलोत
Rajasthan CM Ashok Gehlot Photo Credits: Twitter

जयपुर, 8 नवंबर : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस राज्य की जनता के लिए घोषित सात गारंटी पर चुनाव लड़ेगी. यहां प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ‘वॉर रूम’ में संवाददाता सम्मेलन में गहलोत ने गृह मंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधते हुए कहा उन्हें राज्य के मुद्दों की जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता से सात अहम गारंटी का वादा किया गया है और जब कांग्रेस की सरकार बनेगी तो गारंटी शिविर लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर दो करोड़ लोगों तक पहुंचने का इरादा रखते हुए पूरे राजस्थान में एक हजार गारंटी शिविर लगाए जाएंगे.’’

गहलोत ने कहा कि चुनावी घोषणा पत्र में और भी घोषणाएं की जाएंगी. उन्होंने भाजपा पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया और कहा कि चुनाव अभियान राजस्थान के वास्तविक मुद्दों पर केंद्रित होगा. राजस्थान में मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह की तीन रैलियों के बयानों का जवाब देते हुए, गहलोत ने राज्य के मुद्दों पर शाह की समझ पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि शाह को राज्य के मुद्दों के बारे में कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने राज्य में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी को लेकर केंद्र पर निशाना साधा और राजनीतिक लाभ के लिए कांग्रेस नेताओं के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. यह भी पढ़ें : Firecrackers on Railway Tracks: यूट्यूबर ने रेलवे ट्रैक पर जलाए Black Snakes के पटाखे, वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में RPF

उन्होंने कहा कि ''उनके पास ईडी है और हमारे पास सात गारंटी हैं.'' गहलोत ने जयपुर के झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार राज्यवर्धन सिंह राठौड़ पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार करने में सक्षम नहीं हैं. उन्होंने कांग्रेस के खिलाफ टिप्पणियों के लिए भी राठौड़ पर निशाना साधा. राठौड़ ने कांग्रेस नेतृत्व को राष्ट्रविरोधी और स्वार्थी बताया था.