Farmers Rights Day: कांग्रेस 31 अक्टूबर को मनाएगी ‘किसान अधिकार दिवस’, जिला मुख्यालयों पर देगी धरना

कांग्रेस सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती और इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि 31 अक्टूबर को ‘किसान अधिकार दिवस’ के रूप में मनाएगी तथा इसके तहत पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता जिला मुख्यालयों पर धरना देंगे।

कांग्रेस (फाइल फोटो)

नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर. कांग्रेस सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती और इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि 31 अक्टूबर को ‘किसान अधिकार दिवस’ के रूप में मनाएगी तथा इसके तहत पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता जिला मुख्यालयों पर धरना देंगे. पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि नरेन्द्र मोदी सरकार के ‘किसान विरोधी’ कृषि कानूनों के खिलाफ यह ‘सत्याग्रह’ किया जाएगा.

कांग्रेस ने कहा कि इस ‘सत्याग्रह’ के दौरान किसान आंदोलनों में सरदार पटेल के योगदान तथा इंदिरा गांधी द्वारा शुरू की गई ‘हरित क्रांति’ के बारे में लोगों के बताया जाएगा. यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Election 2020: कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बड़ा बयान, कहा-बिहार की जनता बदलाव चाहती है और महागठबंधन उन्हें बेहतर कल के लिए आश्वस्त करता है

पार्टी ने कहा कि उसका यह धरना सुबह 10 बजे से लेकर शाम चार बजे तक चलेगा.

Share Now

\