कांग्रेस, टीएमसी, एमजीपी, गोवा फॉरवर्ड को चुनावों के लिए एक साथ आना चाहिए: अध्यक्ष विजय सरदेसाई

गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के अध्यक्ष विजय सरदेसाई ने कहा कि उनकी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का विरोध करने वाली पार्टियों के लिए राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव एक साथ मिलकर लड़ने का वक्त आ गया है.

अध्यक्ष विजय सरदेसाई (Photo Credits: Facebook)

पणजी, 7 जनवरी : गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के अध्यक्ष विजय सरदेसाई ने कहा कि उनकी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का विरोध करने वाली पार्टियों के लिए राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव एक साथ मिलकर लड़ने का वक्त आ गया है. उन्होंने कहा कि जीएफपी, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी (एमजीपी) को सत्तारूढ़ भाजपा पर जीत हासिल करने के लिए अपने अहंकार को दूर रखते हुए हाथ मिलाना चाहिए. सरदेसाई की जीएफपी ने पहले ही कांग्रेस के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन की घोषणा कर दी है जबकि एमजीपी और टीएमसी ने 40 सदस्यीय विधानसभा के चुनावों के लिए गठबंधन किया है.

मारगांव शहर में पत्रकारों से बातचीत में बृहस्पतिवार को सरदेसाई ने कहा कि भाजपा कोविड-19 पाबंदियों के नाम पर चुनाव प्रचार के दौरान अन्य पार्टियों के साथ ‘‘ओछी राजनीति’’ करने की कोशिश कर सकती है. पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति और संक्रमण के बढ़ते मामलों पर विचार करते हुए कुछ पाबंदियां हैं जिन्हें आड़ बनाया जाएगा. इससे भाजपा को पाबंदियों के नाम पर अनुचित आचरण करने में मदद मिलेगी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘वे हमें रोकेंगे, वे पाबंदियों की आड़ में हमारी सभाओं को अनुमति नहीं देंगे. वे अपनी सभाएं करेंगे... वे सभाएं करने के लिए प्रधानमंत्री को लेकर आएंगे.’’ यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के बडगाम में मुठभेड़, 3 आतंकवादी ढेर

जीएफपी प्रमुख ने कहा, ‘‘हमें कोविड-19 को लेकर सतर्क रहना चाहिए लेकिन साथ ही टीम गोवा के लिए गोवा को मौजूदा ‘भाजपा वायरस’ से मुक्त कराने की भी आवश्यकता है.’’ बहरहाल, सरदेसाई ने भाजपा विरोधी गठबंधन बनाने के लिए आम आदमी पार्टी का नाम नहीं लिया. उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस, गोवा फॉरवर्ड, टीएमसी और एमजीपी को एक साथ आना चाहिए. एक साथ आने... अपने अहंकार को दूर रखने और भाजपा पर जीत हासिल करने के लिए गंभीरतापूर्वक विचार करने का वक्त आ गया है.’’

Share Now

\