देश की खबरें | लाशों की राजनीति न करे कांग्रेस : दलाल
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भिवानी,20 सितंबर कृषि से जुड़े तीन अध्यादेशों को लेकर मचे सियासी घमासान पर हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने भिवानी में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वह लाशों की राजनीति न करे।

उन्होंने रविवार को कहा कि कांग्रेस व पूंजीपति नहीं चाहते कि किसान समृद्ध हों और उनके बच्चे कामयाब हों।

यह भी पढ़े | Farm Bills Row: कृषि बिल को लेकर बोले राहुल गांधी- जो किसान धरती से सोना उगाता है, मोदी सरकार का घमंड उसे खून के आंसू रुलाता है.

दलाल ने कहा कि ऐसा हुआ तो विपक्षियों की राजनीति खत्म हो जाएगी। उन्होंने यह बात अपने आवास पर लगाए जनता दरबार के दौरान कही। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को तुरंत समाधान के निर्देश दिए।

कृषिमंत्री जेपी दलाल ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को मांग रखने व धरने प्रदर्शन का हक है, लेकिन सड़क बाधित कर जनता के लिए परेशानी खड़ी करना सही नहीं है।

यह भी पढ़े | Maharashtra Police Recruitment 2020: महाराष्ट्र पुलिस में 12,500 पुलिसकर्मियों की जल्द होगी भर्ती, गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा फोर्स की बढ़ेगी ताकत.

उन्होंने ने कहा कि ऐसे प्रदर्शनों में असामाजिक तत्व शामिल होकर हिंसा फैलाते हैं। साथ ही कांग्रेस को आगाह करते हुए कहा कि वह लाशों की राजनीति न करे।

कृषि मंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अब मंडी बंद करवाकर फसलों की खरीद न होने देने के लिए अव्यवस्था फैला रही है।

जेपी दलाल ने किसान नेता चढूनी को कांग्रेस का एजेंट व आढती होने का आरोप लगाते हुए कहा कि चढूनी ने कई बार चुनाव लड़े और महज एक हजार वोट मिले।

उन्होंने कहा कि अब ऐसे नेताओं की राजनीति नहीं चलने वाली।

जेपी दलाल ने आढती एसोसिएशन द्वारा एक अक्टूबर से मंडी बंद रखने व बाजरे तथा ग्वार की फसलों की खरीद न करने पर कहा कि ये वहीं लोग हैं जो न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) व मंडी खत्म होने की बात करते हैं और अब खुद मंडी बंद कर रहे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)