कांग्रेस ने भाजपा उम्मीदवार को मतदान से पहले मंत्री बनाये जाने पर निर्वाचन आयोग को शिकायत भेजी

कांग्रेस ने श्रीकरणपुर से भाजपा उम्मीदवार सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी को पांच जनवरी को होने वाले मतदान से पहले मंत्री बनाये जाने पर निर्वाचन आयोग व राज्य एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को एक पत्र लिखकर इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताया है.

Election-Commission-

जयपुर, 31 दिसंबर: कांग्रेस ने श्रीकरणपुर से भाजपा उम्मीदवार सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी को पांच जनवरी को होने वाले मतदान से पहले मंत्री बनाये जाने पर निर्वाचन आयोग व राज्य एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को एक पत्र लिखकर इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताया है. कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की ओर से रविवार को निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन अधिकारी और श्रीगंगानगर के जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखे एक पत्र में इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए भाजपा उम्मीदवार को अयोग्य घोषित करने का आग्रह किया गया है.

उन्होंने पत्र में कहा कि श्रीकरणपुर में पांच जनवरी को मतदान होगा और भाजपा ने पार्टी के उम्मीदवार सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी को कैबिनेट मंत्री बना दिया है, जो चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है. कांग्रेस ने दावा किया कि एक उम्मीदवार की मंत्री के रूप में नियुक्ति चुनाव के बुनियादी सिद्धांतों की उपेक्षा है। इसने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए आयोग कर्तव्यबद्ध है और ऐसी नियुक्ति से मतदाताओं पर प्रभाव पड़ेगा और यह गंभीर अनुचित कार्य है.

कांग्रेस नेता ने आयोग से भाजपा उम्मीदवार सिंह को श्रीकरणपुर निर्वाचन क्षेत्र से पांच जनवरी को चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित करने का आग्रह किया है. श्रीकरणपुर सीट पर पांच जनवरी को मतदान होगा. यहां कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन की वजह से इस सीट पर हालिया विधानसभा चुनाव रद्द हो गया था.

राजभवन में शनिवार को राज्य मंत्रिपरिषद के विस्तार के लिए शपथ ग्रहण समारोह में 12 को कैबिनेट, पांच को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व पांच को राज्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी. राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में विधायकों और सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी को पद व गोपनीयता दिलाई थी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\