देश की खबरें | कांग्रेस ने भाजपा के ‘सांप्रदायिक’ विज्ञापन पर ‘एससी, एसटी, ओबीसी कोटा छीनने’ का मुद्दा उठाया

नयी दिल्ली, 11 नवंबर कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को निर्वाचन आयोग के समक्ष झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से संबंधित आठ शिकायतें दर्ज कराई, जिनमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा प्रकाशित की गई एक ‘सांप्रदायिक’ तस्वीर भी शामिल है।

इस तस्वीर में अनुसूचित जातियों, जनजातियों और अन्य पिछड़ा वर्गों से आरक्षण छीनकर अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों को दिया जाना दर्शाया गया है।

विपक्षी दल ने दावा किया कि पार्टी द्वारा उठाई गई सभी आठ शिकायतों को निर्वाचन आयोग ने ‘वैध’ पाया।

कांग्रेस सांसद शशिकांत सेंथिल की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने यहां आयोग कार्यालय में शिकायतें दर्ज कराईं।

सेंथिल ने कार्यालय के बाहर संवाददाताओं से कहा, “हमने निर्वाचन आयोग के समक्ष कुछ गंभीर चिंताएं उठाईं। इन मामलों पर आज (सोमवार) चर्चा की गई। कांग्रेस द्वारा दर्ज कराई गईं सभी आठ शिकायतों को चुनाव आयोग ने वैध पाया।”

कांग्रेस महासचिव (प्रभारी संचार) जयराम रमेश ने सोमवार को निर्वाचन आयोग को दिए गए ज्ञापन में भाजपा के ‘एक्स’ खाते पर पोस्ट की गई उक्त तस्वीर का हवाला देते हुए कहा, “कांग्रेस नीत महाविकास अघाडी (एमवीए) का तुष्टीकरण का खेल जारी है... महाराष्ट्र में समझदारी से वोट करें।”

रमेश ने अपने ज्ञापन में कहा, “पोस्ट में दी गई तस्वीर में गलत तरीके से एक व्यक्ति को एससी, एसटी और ओबीसी समुदायों के सदस्यों को रिक्शा से बाहर निकालते हुए और एक विशिष्ट धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित व्यक्ति को बैठाते हुए दिखाया गया है।”

उन्होंने कहा कि यह तस्वीर स्पष्ट रूप से भाजपा द्वारा कांग्रेस के बारे में झूठी और निराधार कहानी का प्रचार करने का एक बेशर्मी भरा प्रयास है।

रमेश ने कहा, “इस घटना के मद्देनजर हम आयोग से अनुरोध करते हैं कि भाजपा के सभी सोशल मीडिया खातों से इस पोस्ट को तत्काल हटाने का निर्देश दिया जाए। इसके अलावा हम अनुरोध करते हैं कि आयोग भाजपा और उसके आधिकारिक ‘एक्स’ खाते के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करे।”

सूत्रों ने इससे पहले बताया था कि भाजपा की झारखंड इकाई के खिलाफ आदर्श आचार संहिता और कानूनी प्रावधानों के उल्लंघन के लिए रांची में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

ऐसा आरोप लगाया गया कि पार्टी ने ‘भाजपा फॉर झारखंड’ सोशल मीडिया हैंडल पर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के नेताओं के खिलाफ झूठे और भ्रामक वीडियो पोस्ट किए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)