देश की खबरें | कांग्रेस ने जगन्नाथ मंदिर के चारों द्वारों को खोलने की मांग को लेकर 'संकीर्तन सत्याग्रह' की योजना बनाई

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) ने रविवार को कहा कि वह पुरी के जगन्नाथ मंदिर के चारों द्वारों को फिर से खोलने की मांग को लेकर दबाव बनाने के लिए नौ नवंबर को राज्य के सभी जगन्नाथ मंदिरों के पास 'संकीर्तन सत्याग्रह' का आयोजन करेगी।

भुवनेश्वर, 29 अक्टूबर ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) ने रविवार को कहा कि वह पुरी के जगन्नाथ मंदिर के चारों द्वारों को फिर से खोलने की मांग को लेकर दबाव बनाने के लिए नौ नवंबर को राज्य के सभी जगन्नाथ मंदिरों के पास 'संकीर्तन सत्याग्रह' का आयोजन करेगी।

ओपीसीसी अध्यक्ष शरत पटनायक ने यहां कांग्रेस भवन में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान सत्याग्रह की घोषणा की।

पटनायक ने कहा कि दल ने 16 अक्टूबर को 12वीं सदी के मंदिर के सभी चारों द्वारों को भक्तों के लिए फिर से खोलने की मांग करते हुए पुरी के ग्रैंड रोड पर एक रैली का आयोजन किया था। दल ने श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के मुख्य प्रशासक के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन भी सौंपा था।

उन्होंने कहा,'' हमने बीजू जनता दल (बीजद) सरकार से 28 अक्टूबर तक यानी उड़िया पवित्र माह 'कार्तिक' की शुरुआत से पहले भक्तों के लिए सभी चार द्वार फिर से खोलने का अनुरोध किया था। राज्य सरकार ने इसे लेकर कोई कदम नहीं उठाया।''

पटनायक ने कहा कि राज्य सरकार के इस रवैये के चलते देशभर से आने वाले भक्तों को मंदिर में प्रवेश के लिए बाहर लंबी कतारों में खड़ा रहना पड़ता है।

कांग्रेस नेता ने कहा, इसी तरह रत्न भंडार (मंदिर के खजाने) को कई वर्षों से आभूषणों और कीमती सामान की मरम्मत तथा इन्हें सूचीबद्ध करने के लिए भी नहीं खोला गया है।

उन्होंने कहा, "इसी के चलते हमने नौ नवंबर को सुबह नौ बजे से दोपहर तक ओडिशा के सभी जगन्नाथ मंदिरों के सामने 'संकीर्तन सत्याग्रह' आयोजित करने का फैसला किया है।"

कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण 20 मार्च, 2020 को चारों द्वारों से मंदिर में भक्तों का प्रवेश बंद कर दिया गया था। इसके बाद जब स्थिति में सुधार हुआ तो सिंह द्वार को भक्तों के लिए फिर से खोल दिया गया। वहीं सरकार ने इसी वर्ष जुलाई में केवल पुरी के निवासियों के लिए पश्चिम द्वार को फिर से खोला था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\