देश की खबरें | ईंधन की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ जम्मू कश्मीर में कांग्रेस का प्रदर्शन
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू कश्मीर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि के खिलाफ सोमवार को यहां प्रदर्शन किया और आम आदमी का बोझ कम करने के लिए वृद्धि तत्काल वापस लेने की मांग की।
जम्मू, 22 जून जम्मू कश्मीर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि के खिलाफ सोमवार को यहां प्रदर्शन किया और आम आदमी का बोझ कम करने के लिए वृद्धि तत्काल वापस लेने की मांग की।
प्रदर्शन का आयोजन कांग्रेस जम्मू पूर्व इकाई द्वारा रेजीडेंसी रोड पर स्थित पार्टी मुख्यालय के बाहर किया गया। प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने इस दौरान ईंधन की कीमतें नियंत्रण में रखने में केंद्र सरकार की असफलता के खिलाफ नारेबाजी की।
अधिकारियों ने कहा कि प्रदर्शनकारी हालांकि बाद में कुछ दूर चलने के बाद तितर बितर हो गए।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता रविंदर शर्मा ने कहा कि केंद्र ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि करके सभी सीमाएं पार कर दी हैं और ऐसे समय पर आम आदमी पर बोझ डाला है जब कोविड-19 महामारी के चलते घोर आर्थिक संकट है।
यह भी पढ़े | तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई नेगेटिव.
शर्मा ने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत नीचे रहने के बावजूद पिछले 15 दिनों के दौरान पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुई अभूतपूर्व बढ़ोतरी से कीमतें उच्च स्तर पर पहुंच गई हैं। सरकार गरीब और आम आदमी की दशा के प्रति असंवेदनशील है, जो आर्थिक मंदी के कारण सबसे बुरी तरह प्रभावित हैं।’’
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का ‘‘जनता विरोधी’’ और ‘‘असंवेदनशील रवैया’’ पूरी तरह से ‘‘अस्वीकार्य’’ है और सरकार को अन्य चीजों की कीमतें नीचे लाने के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि वापस लेनी चाहिए।
इस बीच नेशनल पैंथर्स पार्टी (एनपीपी) के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री हर्ष देव सिंह ने भी ईंधन की कीमतों में बार बार की वृद्धि के लिए सरकार की आलोचना की।
उन्होंने कहा, ‘‘कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में गिरावट के बावजूद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दैनिक आधार पर बढ़ोतरी अनुचित और अत्याचार है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)