चंडीगढ़, 25 अगस्त हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में राज्य के कांग्रेस विधायकों ने मंगलवार को पार्टी विधायक दल की बैठक में सोनिया गांधी के अध्यक्ष बने रहने पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया।
इस पहल का बैठक में शामिल पार्टी के सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से समर्थन किया। राज्य विधानसभा के, बुधवार से शुरू होने वाले मॉनसून सत्र से पहले बैठक का आयोजन किया गया।
पार्टी नेताओं ने कांग्रेस कार्यकारी समिति के इस निर्णय का स्वागत किया कि सोनिया गांधी पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी और आवश्यक संगठनात्मक बदलाव करेंगी।
गौरतलब है कि सीडब्ल्यूसी ने यह भी निर्णय किया कि कांग्रेस का अधिवेशन जल्द से जल्द बुलाया जाएगा ताकि नये प्रमुख के चयन की प्रक्रिया शुरू की जा सके।
बैठक में प्रस्ताव पेश करते हुए हुड्डा ने कहा कि सोनिया गांधी कांग्रेस की सर्वाधिक स्वीकार्य नेता हैं।
उन्होंने कहा कि पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष बने रहने के सोनिया गांधी के निर्णय से पार्टी मजबूत होगी और इससे पार्टी के कार्यकर्ता उत्साह से भर गए हैं और पार्टी के हित के लिए लड़ने वालों का उत्साह बढ़ा है।
राज्य कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी शैलजा भी बैठक में शामिल हुईं।
एक बयान के मुताबिक, कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में उठाए जाने वाले जनहित के मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की।
विपक्ष के नेता हुड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि अध्यादेशों पर चर्चा के लिए कांग्रेस स्थगन प्रस्ताव लाएगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)