देश की खबरें | कांग्रेस विधायक ने बैठक में 'आत्मसम्मान' का हवाला देकर इस्तीफा देने की धमकी स्वीकारी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. वरिष्ठ विधायक बी आर पाटिल ने रविवार को स्वीकार किया कि उन्होंने हाल ही में कांग्रेस विधायक दल की बैठक के दौरान "आत्मसम्मान" का हवाला देते हुए इस्तीफा देने की धमकी दी थी।

कलबुर्गी (कर्नाटक), 30 जुलाई वरिष्ठ विधायक बी आर पाटिल ने रविवार को स्वीकार किया कि उन्होंने हाल ही में कांग्रेस विधायक दल की बैठक के दौरान "आत्मसम्मान" का हवाला देते हुए इस्तीफा देने की धमकी दी थी।

उन्होंने कहा कि अपनी चिंताएं उठाने के लिए कर्नाटक के मुख्यमंत्री को पत्र लिखने को लेकर उन्होंने माफी नहीं मांगी है।

बृहस्पतिवार की शाम हुई विधायक दल की बैठक महत्वपूर्ण थी क्योंकि यह उन खबरों के बीच हुई कि लगभग 30 विधायकों ने सिद्धरमैया और पार्टी नेतृत्व को पत्र लिखकर अपने निर्वाचन क्षेत्रों में विकास कार्यों का कार्यान्वयन न होने पर चिंता व्यक्त की है।

पाटिल ने कहा कि कुछ मंत्रियों के व्यवहार और आचरण ने कुछ विधायकों को व्यथित किया है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इसे ठीक नहीं किया गया तो उनकी लड़ाई जारी रहेगी।

अलंद से विधायक ने हालांकि कहा कि वह बृहस्पतिवार को हुई विधायक दल की बैठक और वहां जो कुछ हुआ, उससे संतुष्ट हैं।

इस बारे में पूछे जाने पर कि गृह मंत्री जी. परमेश्वर समेत कुछ मंत्रियों ने कहा है कि मुख्यमंत्री को पत्र लिखने वालों ने विधायक दल की बैठक में माफी मांगी थी।

पाटिल ने कहा, "मैंने भी मीडिया और अखबारों की खबरें देखी हैं। मुझे नहीं पता कि किसने माफी मांगी है। मैंने माफी नहीं मांगी है, न ही मांगूंगा। क्या हमने माफी मांगने वाला कोई अपराध किया है या हमने कोई बड़ी गलती की है ।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने बैठक में यह कहा था कि वह इस्तीफा दे देंगे, , ‘‘मैंने एक बिंदु पर एक बात कही कि अगर मेरे आत्मसम्मान को ठेस पहुंचेगी तो मैं इस्तीफा देकर चला जाऊंगा।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\