मुंबई, छह अक्टूबर शिवसेना सांसद विनायक राउत ने कहा है कि राज्य सरकार में मंत्री और कांग्रेस के नेता अमित देशमुख कोंकण के लिए एक केंद्रीय परियोजना को अपने चुनाव क्षेत्र लातूर ले जाना चाहते हैं।
रत्नागिरि-सिंधुदुर्ग से सांसद राउत ने कहा कि आयुष मंत्रालय ने कोंकण के सिंधुदुर्ग में राष्ट्रीय चिकित्सकीय वनस्पति संस्थान की स्थापना को मंजूरी दी है लेकिन देशमुख ने इस परियोजना को मराठवाड़ा के लातूर में स्थापित करने के लिए केंद्र को पत्र लिखा है।
महाराष्ट्र के चिकित्सा शिक्षा मंत्री अमित देशमुख, पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के बेटे हैं।
वह लातूर से विधायक हैं और जिले के संरक्षक मंत्री भी हैं।
एक टीवी चैनल से बात करते हुए राउत ने मंगलवार को कहा कि केंद्र ने सिंधुदुर्ग के दोदमार्ग के अदली गांव में संस्थान स्थापित करने को मंजूरी दी है और राज्य सरकार से इस बाबत सुझाव मांगे हैं।
राउत ने कहा, “जबकि स्थानीय स्तर पर सारी तैयारी हो चुकी है, अचानक से राज्य सरकार के मंत्री के हस्ताक्षर वाला एक पत्र केंद्र को भेजा जाता है कि इस संस्थान को लातूर में स्थापित किया जाए।”
सांसद ने कहा कि उन्होंने अमित देशमुख से बात करने का प्रयास किया लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)