कांग्रेस के घोषणापत्र में तुष्टिकरण की बू, ऐसा लगता है मानो मुस्लिम लीग का घोषणापत्र हो : प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुये कहा कि आम चुनाव के लिये पार्टी की ओर से जारी घोषणापत्र में ‘‘तुष्टिकरण की राजनीति’’ की बू आ रही है और ये ऐसा है मानो इसे मुस्लिम लीग लेकर आई है.

Credit - PTI

नवादा, 7 अप्रैल : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुये कहा कि आम चुनाव के लिये पार्टी की ओर से जारी घोषणापत्र में ‘‘तुष्टिकरण की राजनीति’’ की बू आ रही है और ये ऐसा है मानो इसे मुस्लिम लीग लेकर आई है. बिहार के नवादा जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की भी आलोचना की. उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद कोई छोटा नहीं है. वह कहते हैं कि संविधान के अनुच्छेद 370 का राजस्थान से क्या लेना-देना है. यह टुकड़े-टुकड़े गैंग की मानसिकता है. उनके विचार राजस्थान और बिहार के सुरक्षाकर्मियों का अपमान है, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से लड़ते हुए प्राण गंवाए और उनके शव तिरंगे में लिपटे हुए वापस आए.’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘कांग्रेस, बिहार में उसकी सहयोगी राजद और विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के अन्य घटक संविधान के बारे में बात करना बहुत पसंद करते हैं. उन्होंने जम्मू-कश्मीर में बाबा साहेब आंबेडकर के संविधान को लागू क्यों नहीं किया. यह केवल मोदी के शासन में ही संभव हो सका है.’’

प्रधानमंत्री ने तीन तलाक प्रथा के खिलाफ अपनी सरकार के कदम का भी जिक्र किया और कहा, ‘‘दो दिन पहले कांग्रेस ने जो अपना घोषणा पत्र जारी किया है, उसमें भी मुस्लिम लीग के विचारों की छाप है . कांग्रेस ने घोषणापत्र नहीं बल्कि तुष्टिकरण पत्र जारी किया है .’’ उन्होंने कहा, ‘‘मोदी ने भारत को आंख दिखाने वालों को सबक सिखाने की गारंटी दी थी. जो भारत को आंख दिखाते थे वो अब आटे के लिए भटक रहे हैं.’’ विपक्षी गठबंधन ‘‘इंडिया’’ पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मोदी ने गारंटी दी थी कि अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बनेगा. जो पांच सौ वर्षों में नहीं हो पाया, जिस राम मंदिर के निर्माण को रोकने के लिए कांग्रेस और राजद ने वर्षों तक कोशिश की वह राम मंदिर बनकर तैयार हो गया. मंदिर का निर्माण सार्वजनिक दान से किया गया है सरकारी धन से नहीं.’’ यह भी पढ़ें : कांग्रेस को अपेक्षित परिणाम नहीं मिलते हैं तो राहुल गांधी को पीछे हट जाना चाहिए: प्रशांत किशोर

उन्होंने कहा, ‘‘इनकी क्या दुश्मनी है, देश के लोगों से, प्रभु श्रीराम से, अयोध्या और हमारी विरासत से कि राम मंदिर बन जाने पर बोले कि वे लोग प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं जाएंगे . क्या यह शोभा देता है .’’ प्रधानमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि इंडिया गठबंधन के जो नेता राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए थे, उन्हें अपनी पार्टियों में निष्कासन का सामना करना पड़ा. ये पार्टियां सनातन धर्म के खिलाफ बोलती हैं और दक्षिण भारत को एक अलग देश बनाने की वकालत करती हैं. राम नवमी आ रही है. उनके पापों को मत भूलिएगा.’’ मोदी ने कहा कि बीते 10 वर्षों में देश ने जिन ऊंचाइयों को छुआ है, देश में विकास के जो काम हुए हैं, राजग को मिल रहे विशाल जनसमर्थन में उसकी झलक दिख रही है इसलिए आज पूरा देश कह रहा है, फिर एक बार... . आज पूरा बिहार कर रहा है, फिर एक बार....

मोदी ने कहा, ‘‘आपको याद होगा, लाल किले से मैंने कहा था यही समय है, सही समय है, भारत के इतिहास में कई शताब्दियों के इंतजार के बाद यह समय आया है. यह वह समय है जब हम मिलकर काम करें तो भारत विकसित हो सकता है.

उन्होंने कहा, ‘‘भारत अपनी गरीबी दूर कर सकता है. हमें इस मौका को गंवाना नहीं है और इसलिए 2024 का यह चुनाव बहुत अहम हो गया है .’’ उन्होंने कहा, ‘‘बीते 10 वर्षों में बिहार के लोगों ने देश हित में लिए गए कई बड़े निर्णय देखे हैं. आज भारत में, बिहार में, आधुनिक आधारभूत संरचना का निर्माण किया जा रहा है. आधुनिक एक्सप्रेसवे बन रहे हैं.

 

रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण हो रहा है. वंदे भारत जैसी ट्रेनें बढ रही हैं. डिजिटल क्रांति ने सरकार की सेवाओं को आपके मोबाइल में पहुंचा दिया है.’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है. यह कैसे हो रहा है . यह मोदी के कारण नहीं हो रहा है. यह आपके वोट के कारण हो रहा है. आपके उस वोट की ताकत है जिसने देश को मजबूत सरकार दी और उसके कारण देश मजबूत कदम उठा रहा है.’’

मोदी ने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि बिहार की यह महान धरती विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए अपना भरपूर आशीर्वाद देगी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मोदी देश से गरीबी खत्म करने के मिशन में जुटा है. मैं भी आपकी तरह ही गरीबी को जीकर यहां आया हूं. मैं यह कभी भूल नहीं सकता कि साल 2014 से पहले देश की क्या स्थिति थी .’’ उन्होंने कहा, ‘‘करोड़ों देशवासी कच्चे घरों में रहने को मजबूर थे या बेघर थे. देश के गांवों में ज्यादर लोग खुले में शौच जाने के लिए मजबूर थे. गरीबों के पास ना गैस कनेक्शन था और न ही जल आता था. गरीबों का राशन बिचौलिए खा जाते थे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अस्पताल में उपचार के लिए गरीब को दर-दर भटकना पड़ता था. गरीब का बेटा मोदी गरीब का सेवक है. मैं जब तक देश के हर भाई-बहन की गरीबी दूर नहीं कर लूंगा, चैन से नहीं बैठूंगा.’’

उन्होंने कहा, बिहार और नवादा के लोगों को लंबे समय तक जंगल राज के अंधेरे में अपना जीवन में गुजारना पड़ा है और बिहार में एक वह भी समय था जब हमारी बहन-बेटियों को सड़क पर निकलने से डर लगता था लेकिन नीतीश बाबू और हमारे सुशील मोदी जी के अथक प्रयासों से बिहार इस जंगल राज से बाहर निकाला . उन्होंने कहा कि अभी नीतीश जी विस्तार से बता रहे थे कि जंगल राज के समय शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य सुविधाओं की कैसी हालत थी. नीतीश जी के नेतृत्व में बिहार अब उन परिस्थितियों से बाहर निकला या है. अब हर बहन के पास उसके भाई मोदी की गारंटी भी है . उन्होंने कहा, ‘‘आज 12 करोड़ घरों में बने इज्जत घर महिलाओं के सम्मान की गारंटी है . आज बिहार में सवा करोड़ उज्ज्वला सिलेंडर धुएं से मुक्ति की गारंटी है. प्रधानमंत्री ने दावा किया कि अकेले नवादा में दो लाख से ज्यादा उज्ज्वला कनेक्शन हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मोदी की गारंटी कांग्रेस-राजद वाले और ‘‘इंडिया’’ गठबंधन वालों को परेशान कर रही है, उनको पसंद नहीं आ रहा है और इंडी गठबंधन के एक बहुत बड़े नेता ने कहा कि मोदी जो गारंटी देता है उसपर प्रतिबंधन लगनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि ये लोग कहते हैं कि मोदी का गारंटी देना ही गैर कानूनी है. अरे इतने डर गए हो क्या. अरे मोदी की गारंटी से घबरा रहे हो क्या.’’ मोदी ने कहा, ‘‘चुनाव में झूठ बोलना झूठ बोलकर वोट लेना ‘‘इंडिया’’ गठबंधन वालों की पहचान है, इसलिए मोदी की गारंटी को भी रोकना चाहते हैं. वे भूल रहे हैं कि मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी.’’ उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘अगर मोदी की गारंटी ऐसे चलती रही तो उनके वोट बैंक की दुकान भी बंद हो जायेगी, इसलिए ये लोग मोदी की गारंटी का विरोध कर रहे हैं .’’

मोदी ने कहा, ‘‘इंडिया गठबंधन के पास न तो दृष्टि है और न ही विश्वसनीयता है. दिल्ली में जो लोग एक साथ खड़े होते हैं, अलग-अलग राज्यों में वे एक-दूसरे को ‘‘गाली’’ देते हैं . यहां बिहार में तो गजब हाल चल रहा है.’’ उन्होंने कहा कि यहां ‘‘इंडिया’’ गठबंधन एक उम्मीदवार खड़ा करता है, तो दूसरा नेता कहता है कि असली उम्मीदवार वह है. यहां आपस में ही सिर फुटौव्वल है . ये मजबूरी में साथ आए लोग हैं. इनकी मजबूरी का एक ही नाम है, सत्ता का स्वार्थ.‘‘ ‘‘इंडिया’’ गठबंधन यानी भ्रष्टाचारियों का ठिकाना, देश विरोधी नफरती ताकतों का ठिकाना. आप इनके बयान देख लीजिए . ‘‘इंडिया’’ गठबंधन वाले सनातन धर्म को समाप्त करने की बात करते हैं. भारत के एक और विभाजन करने की बात करने करते हैं . कांग्रेस पार्टी के नेता खुलेआम बयान दे रहे हैं कि वह दक्षिण भारत को अलग कर देंगे .’’

Share Now

\