देश की खबरें | कांग्रेस का घोषणापत्र एक खूबसूरत दस्तावेज, मोदी ने इसकी आलोचना के लिए जुमला उछाला: गहलोत

अहमदाबाद, सात अप्रैल राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को कहा कि कांग्रेस का लोकसभा चुनाव घोषणापत्र एक खूबसूरत दस्तावेज है लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों को भ्रमित करने के मकसद से इसकी आलोचना के लिए एक “जुमला” उछाला है।

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को बिहार के नवादा में एक चुनावी रैली में कहा कि आम चुनाव के लिए हाल में जारी कांग्रेस के घोषणापत्र से ‘‘तुष्टिकरण की राजनीति’’ की बू आ रही है। उन्होंने कहा कि इस पर मुस्लिम लीग की छाप है और "हर पन्ने से भारत को तोड़ने की गंध आ रही है।”

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने यहां पत्रकारों से कहा, “यह इतना सुंदर घोषणापत्र है कि प्रधानमंत्री इसकी आलोचना के लिए एक शब्द भी नहीं ढूंढ पाए। इसलिए उन्होंने एक रास्ता निकाला और लोगों को भ्रमित करने के लिए मुस्लिम लीग का 'जुमला' उछालने की सोची।”

गहलोत ने कहा, “हम खुद भी हैरान हैं। मुस्लिम लीग कहां से बीच में आ गई?”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस घोषणापत्र “ऐतिहासिक” दस्तावेज है और राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा व भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान जिन लाखों लोगों से मिले, उनके सुझावों के आधार पर यह तैयार किया गया है।

कांग्रेस ने शुक्रवार को अपना लोकसभा चुनाव घोषणापत्र जारी किया था।

गहलोत पार्टी के लोकसभा उम्मीदवारों के लिए प्रचार अभियान के तहत गुजरात में बसे राजस्थान के लोगों से मिलने के लिए यहां आए थे।

गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीट पर सात मई को तीसरे चरण में मतदान होगा। भाजपा ने 2014 और 2019 में राज्य की सभी सीट जीती थीं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)