देश की खबरें | कांग्रेस नेता वल्लभ का निशंक से आग्रह: जेईई और नीट की परीक्षाएं स्थगित की जाए

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने शनिवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को पत्र लिखकर आग्रह किया कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए अगले महीने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मेन) और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट स्नातक) कराने के फैसले पर पुनर्विचार हो और इनको स्थगित किया जाए।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 22 अगस्त कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने शनिवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को पत्र लिखकर आग्रह किया कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए अगले महीने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मेन) और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट स्नातक) कराने के फैसले पर पुनर्विचार हो और इनको स्थगित किया जाए।

वल्लभ ने निजी हैसियत से लिखे इस पत्र में मंत्री को कुछ ‘ठोस कदम’ उठाने के सुझाव भी दिए और कहा कि इन परीक्षाओं को कराने से पहले कोरोना वायरस से बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए पूरी रूपरेखा एवं योजना तैयार की जाए तथा कोई भी फैसला करते समय राज्यों के साथ विचार-विमर्श किया जाए।

यह भी पढ़े | Coronavirus: कोरोना संकट के बीच केंद्रीय स्वास्थ मंत्री डॉ हर्षवर्धन बोले-हमारा रिकवरी रेट दुनिया में शायद सबसे अच्छा 75 फीसदी के करीब, मृत्य दर सबसे कम 1.87 प्रतिशत.

उन्होंने यह भी कहा कि दो वर्ष का पाठ्यक्रम तैयार किया जाए ताकि बच्चों का एक साल बर्बाद नहीं हो और अभिभावकों की चिंताओं का भी निदान हो सके।

कांग्रेस प्रवक्ता ने इस पत्र में कहा, ‘‘मैंने कई वर्षों तक बतौर शिक्षक कार्य किया है। ऐसे में मैंने बहुत सारे छात्रों से बातचीत की। सितंबर में जेईई मेन और नीट परीक्षा कराने से जुड़े आपके मंत्रालय के फैसले को लेकर सभी को चिंता है।’’

यह भी पढ़े | Yogi Adityanath Attacks Congress: CM योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- रोम की बात करने वाले लोग भी अब राम-राम चिल्लाने लगे हैं.

उन्होंने सवाल किया कि क्या अप्रैल-मई में जब इन परीक्षाओं को टाला गया था तो उस समय के मुकाबले अब कोरोना वायरस के हालात बेहतर हैं?

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने शुक्रवार को जानकारी दी कि जेईई (मेन) और नीट स्नातक का आयोजन सितंबर महीने में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा ।

गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को जेईई (मेन) और नीट स्नातक परीक्षा स्थगित करने का अनुरोध करने वाली याचिका को खारिज कर दिया था । इसका आयोजन सितंबर माह में निर्धारित है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\