Rajasthan elections 2023: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजस्थान में रैली में कहा, पीएम का मतलब ‘पनौती मोदी’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को राजस्थान में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुये कहा कि 'पीएम का मतलब पनौती मोदी' है।

जयपुर, 21 नवंबर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को राजस्थान में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुये कहा कि 'पीएम का मतलब पनौती मोदी' है. क्रिकेट विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की हार का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने दुर्भाग्य से जुड़े इस शब्द का इस्तेमाल किया. मैच में हार के बाद से सोशल मीडिया पर 'पनौती' शब्द ट्रेंड कर रहा है.

मैच के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अहमदाबाद स्थित स्टेडियम में मौजूद थे। इस स्टेडियम का नाम प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर रखा गया है.

राहुल ने आरोप लगाया कि मोदी लोगों का ध्यान भटकाते हैं जबकि उद्योगपति अडाणी उनकी जेब काटते हैं. उन्होंने कहा कि मोदी "टीवी पर आते हैं और 'हिंदू-मुस्लिम' कहते हैं और कभी-कभी क्रिकेट मैच में चले जाते हैं। वो अलग बात है कि हरवा दिया... पनौती."

कांग्रेस नेता ने कहा, "पीएम मतलब पनौती मोदी." राहुल की यह टिप्पणी प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कुछ दिन पहले परोक्ष रूप से उन्हें (राहुल) 'मूर्खों का सरदार' कहकर संबोधित किए जाने के बाद आई है.

'मेड इन चाइना फोन' वाले बयान को लेकर मोदी ने बिना किसी का नाम लिए कहा था, 'अरे 'मूर्खों के सरदार', कौन सी दुनिया में रहते हो.’ बालोतरा के बायतु में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने यह भी आरोप लगाया कि मोदी ने बड़े उद्योगपतियों के कर्ज माफ कर दिए और उन्हें सभी फायदे दिए. इससे पहले वल्लभनगर में कांग्रेस नेता ने देश भर में जाति जनगणना की मांग सहित विभिन्न मुद्दों को भी उठाया। उन्‍होंने जाति जनगणना को देश का 'एक्स-रे' बताते हुए कहा कि अगर राजस्थान में कांग्रेस सत्ता में आती है तो प्रदेश में जाति जनगणना कराएगी और अगर पार्टी केंद्र में सरकार बनाती है तो राष्ट्रीय स्तर पर भी ऐसा किया जायेगा.

उन्होंने कहा, ''अगर यह पता ही नहीं है कि किसकी आबादी कितनी है, तो हम भागीदारी के बारे में कैसे बात करेंगे.'' उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम अधिकारों की, भागीदारी देने की बात कर रहे हैं तो हमें यह तो पता लगाना ही पड़ेगा कि कितने लोग किस जाति, समाज के हैं। इसी को हम जाति जनगणना कहते हैं. जाति जनगणना देश का एक्स-रे है.' उन्होंने कहा, 'राजस्थान में हमारी सरकार आएगी तो हम यहां जाति जनगणना शुरू कर देंगे. और केंद्र में आएगी तो पूरे देश की हम जाति जनगणना कर देंगे। पिछड़ों को, आदिवासियों को, दलितों को साफ बता देंगे कि आपकी आबादी कितनी है.'

उन्होंने कहा कि पहले मोदी कहते थे कि वह ओबीसी हैं, लेकिन जिस दिन उन्होंने (गांधी ने) जाति जनगणना की मांग उठाई, मोदी ने कहना शुरू कर दिया कि भारत में केवल एक ही जाति है - गरीब. प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'मैंने संसद में बोला कि नरेंद्र मोदी जी जाति जनगणना करवाइए। उस दिन के बाद मोदी जी के भाषण बिलकुल बदल गए। पहले वे कहते थें मैं ओबीसी हूं. हर भाषण में, दस-पंद्रह बार, मैं ओबीसी हूं (कहते थे)। जिस दिन मैंने जाति जनगणना की बात की.. उस दिन के बाद मोदी कहते हैं. हिंदुस्तान में एक ही जात है - गरीब। हिंदुस्तान में न ओबीसी, आदिवासी, न दलित... सिर्फ एक जात है - गरीब.'

कांग्रेस नेता ने कहा, 'एक बात उन्होंने नहीं कही कि एक जात गरीब है तो दूसरी जात अरबपतियों की भी है. अडाणी, अंबानी की है उनकी स्पेशल जात है.' राहुल ने कहा, 'चुनाव लड़ना है तो मैं ओबीसी, भागीदारी देनी है तो एक ही जात-गरीब?' उद्योगपति अडाणी को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘जेबकतरा क्या करता है? जेबकतरा पहले आपका ध्यान इधर-उधर करता है, दूसरी तरफ से कोई अन्य बंदा आकर आपकी जेब काट लेता है. तो नरेन्द्र मोदी जी का काम आपका ध्यान इधर उधर करने का है, पीछे से अडाणी जेब काट देता है। यह टीम है.’’

उन्होंने कहा, 'आपको कहते हैं हिंदू मुस्लिम, पीछे से अडाणी ने जेब काट दी... आपको कहते हैं कि देखो शाहरुख-ऐश्वर्या राय नाच रहे हैं, पीछे से जेब काट दी... कहते हैं क्रिकेट चल रहा है पीछे से जेब काट दी। यह हो रहा है.' उन्होंने कहा, 'उत्तराखंड में मजदूर फंसे हुए हैं चौबीस घंटे मीडिया, क्रिकेट की बात कर रही है। अच्छी बात है? दो मिनट हमारे मजदूरों को भी दे दो.' उन्होंने कहा, 'मेरा कहना है मीडिया में चौबीस घंटे मोदी का चेहरा आता है क्यों? क्योंकि नरेंद्र मोदी जी इनका काम करत है. अडाणी, अंबानी व नरेन्द्र मोदी, बड़ा अच्छा सौदा है.

नरेंद्र मोदी जी जीएसटी का पैसा उधर भेजते हैं, वे नरेंद्र मोदी का चेहरा इधर दिखाते हैं.'उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘जब तक कांग्रेस पार्टी है तब तक आदिवासियों के अधिकारों की हम रक्षा करेंगे. आपके साथ खड़े होकर हम आपके बच्चों को शिक्षा दिलवाएंगे, आपको नि:शुल्क स्वास्थ्य सुरक्षा दिलाएंगे और आपका जल, जमीन व जंगल पर जो हक बनता है, हम वह आपको दिलवाएंगे.'

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\