Capt Satish Sharma Passes Away: वरिष्ठ कांग्रेस नेता कैप्टन सतीश शर्मा का निधन, गोवा में ली अंतिम सांस
कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टन सतीश शर्मा का बुधवार को गोवा में निधन हो गया. उन्होंने 73 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली, बताया जाता है कि वो कैंसर से पीड़ित थे और पिछले कुछ समय से बीमार थे. शर्मा के बेटे समीर ने पीटीआई से कहा कि उनका गोवा में रात आठ बजकर 16 मिनट पर निधन हो गया.
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टन सतीश शर्मा (Capt Satish Sharma) का बुधवार को गोवा (Goa) में निधन हो गया. उन्होंने 73 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली, बताया जाता है कि वो कैंसर से पीड़ित थे और पिछले कुछ समय से बीमार थे. शर्मा के बेटे समीर ने पीटीआई से कहा कि उनका गोवा में रात आठ बजकर 16 मिनट पर निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को दिल्ली में किया जाएगा. उनका पार्थिव शरीर गोवा से दिल्ली लाया जा रहा है.
कैप्टन सतीश शर्मा के निधन पर कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने शोक जाहिर किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- कैप्टन सतीश शर्मा के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं. उनका व्यवहार अपने से छोटे साथियों के लिए हमेशा ही प्रोत्साहित करने वाला रहा. यह भी पढ़ें: Buta Singh Passes Away: कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री बूटा सिंह निधन, पीएम मोदी- नवीन जिंदल ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
देखें ट्वीट-
गौरतलब है कि पूर्व कांग्रेस सांसद और केंद्रीय मंत्री कैप्टन सतीश शर्मा को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का करीबी माना जाता था. कैप्टन शर्मा लंबे समय तक अमेठी लोकसभा क्षेत्र में गांधी परिवार के प्रतिनिधि रहे थे.