देश की खबरें | कांग्रेस अब परजीवी कांग्रेस बन चुकी है, केवल बैसाखियों पर ही जिंदा है: मोदी

नासिक, आठ नवंबर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे देश ने इस विपक्षी पार्टी को उसकी हरकतों के कारण पूरी तरह से खारिज कर दिया है।

मोदी ने 20 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नासिक में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस अब ऑल इंडिया कांग्रेस नहीं बची! कांग्रेस अब परजीवी कांग्रेस बन चुकी है। ये कांग्रेस पार्टी अब केवल बैसाखियों पर ही जिंदा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र हो, उत्तर प्रदेश हो, बिहार हो, झारखंड हो... ज्यादातर राज्यों में कांग्रेस दूसरी पार्टियों के सहारे ही चुनाव लड़ने की हालत में है।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि कई दशकों तक कांग्रेस ने गरीबी मिटाने का नारा दिया लेकिन गरीब रोटी, कपड़ा और मकान के लिए निर्भर रहे।

मोदी ने कहा कि जहां कहीं भी कांग्रेस और सहयोगी दल हैं, घोटाले तो होंगे ही।

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस और उसके सहयोगी दल देश को पीछे धकेलने और कमजोर करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। उन्होंने रक्षा विनिर्माण में ऐसा ही किया।’’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को संविधान, अदालतों और लोगों की भावनाओं की परवाह नहीं है और वे (कांग्रेस नेता) सिर्फ दिखावे के लिए संविधान की किताब अपनी जेब में रखते हैं।

नासिक की रैली में मोदी ने अयोध्या में रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा से पहले जनवरी में श्री कालाराम मंदिर की अपनी यात्रा को भी याद किया।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे कालाराम मंदिर में सफाई करने और सेवा करने का मौका मिला। मैं विकसित महाराष्ट्र और विकसित भारत के लिए नासिक का आशीर्वाद लेने वापस आया हूं।’’

मोदी ने कहा कि उनके नेतृत्व में पिछले एक दशक में 25 करोड़ लोग गरीबी के चंगुल से मुक्त हुए हैं।

उन्होंने कहा, ''हमने कश्मीर में अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त किया और ‘एक राष्ट्र, एक संविधान’ की भावना हकीकत में बदल गई।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)