राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने तुष्टिकरण के कारण राज्य को खतरे में डाला : पूनियां
पूनियां ने बृहस्पतिवार को वीडियो कांफ़्रेसिंग के जरिये संवाददाताओं से बातचीत में प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने के लिये कांग्रेस को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि कांग्रेस अपने वोटों की राजनीति के लिए तबलिगी जमात के लोगों के खिलाफ सख्ती नहीं कर रही है। यही कारण है की ये संक्रमण प्रदेश के 25 जिलों तक पहुंच गया है।
जयपुर, 23 अप्रैल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने कांग्रेस सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार की तुष्टिकरण की नीति के कारण ही राज्य में कोरोना का प्रकोप बढ़ा है।
पूनियां ने बृहस्पतिवार को वीडियो कांफ़्रेसिंग के जरिये संवाददाताओं से बातचीत में प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने के लिये कांग्रेस को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि कांग्रेस अपने वोटों की राजनीति के लिए तबलिगी जमात के लोगों के खिलाफ सख्ती नहीं कर रही है। यही कारण है की ये संक्रमण प्रदेश के 25 जिलों तक पहुंच गया है।
उन्होंने ने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा द्वारा प्रधानमंत्री के बारे में कथित बयान की निंदा करते हुए कहा की सत्ता के मद में चूर मंत्री प्रधानमंत्री जैसे प्रतिष्ठित पद की मर्यादा भी भूल गए।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने कहा की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बताएं की अब तक राज्य सरकार के पैसे से कितने लोगों को गेहूं बांटा गया।
कटारिया ने सवाईमान सिंह अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों को दी जाने वाली सुविधाओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों को धर्मशाला में रुकवाया जा रहा है। उनके लिए कोई सुविधा नहीं है।
उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा की प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपनी विफलता को केंद्र के माथे डालना चाहती है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)