ताजा खबरें | गोवा में कांग्रेस-जीएफपी गठबंधन को मिलेगा बहुमत, भाजपा इकाई अंक में सिमट जाएगी: चोडनकर

Get latest articles and stories on Latest News at LatestLY. कांग्रेस ने मंगलवार को दावा किया कि गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के साथ उसका गठबंधन 40 सदस्यीय विधानसभा में पूर्ण बहुमत हासिल करेगा और भाजपा को 10 से भी कम सीटें मिलेंगी।

पणजी, 15 फरवरी कांग्रेस ने मंगलवार को दावा किया कि गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के साथ उसका गठबंधन 40 सदस्यीय विधानसभा में पूर्ण बहुमत हासिल करेगा और भाजपा को 10 से भी कम सीटें मिलेंगी।

गोवा विधानसभा चुनाव में सोमवार को 78.94 प्रतिशत मतदान हुआ। मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश चोडनकर ने कहा कि लोग ‘भाजपा के खिलाफ’ बड़ी संख्या में मतदान करने बाहर निकले।

उन्होंने दावा किया, ‘‘ कांग्रेस-जीएफपी गठबंधन सदन में 21 सीटों का बहुमत का आंकड़ा आसानी से पार कर लेगा, जबकि भाजपा को 10 से कम सीटें मिलेंगी।’’

मंगलवार को कांग्रेस ने यहां अपने प्रत्याशियों के साथ उनके निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत की समीक्षा करने के लिए एक बैठक की।

पार्टी के गोवा प्रभारी दिनेश गुंडू राव ने कहा कि जीएफपी प्रमुख विजय सरदेसाई भी इस बैठक में मौजूद थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\