देश की खबरें | कांग्रेस के पर्यावरण प्रकोष्ठ का आरे में प्रस्तावित मेट्रो कार शेड के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र कांग्रेस के पर्यावरण प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने रविवार को ठाणे शहर में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बंगले के पास पड़ोसी मुंबई के आरे कॉलोनी में प्रस्तावित मेट्रो कार शेड के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

ठाणे, 21 अगस्त महाराष्ट्र कांग्रेस के पर्यावरण प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने रविवार को ठाणे शहर में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बंगले के पास पड़ोसी मुंबई के आरे कॉलोनी में प्रस्तावित मेट्रो कार शेड के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के पर्यावरण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष समीर वर्तक की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं को कैडबरी जंक्शन पर रोक दिया गया । मुख्यमंत्री के आवास से यह करीब 250 मीटर की दूरी पर स्थित है ।

प्रदर्शनकारी हाथों में तख्तियां एवं बैनर लिये हुये थे, जिस पर - ‘सेव आरे’ और अन्य संदेश लिखे थे । शिंदे सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे इन प्रदर्शनकारियों में महिलायें भी शामिल थी ।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 25 प्रदर्शनकारियों को पुलिस वागले एस्टेट पुलिस थाने ले गयी और बाद में उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया । उन्होंने बताया कि किसी को भी हिरासत में नहीं लिया गया ।

उन्होंने बताया कि ठाणे में मुख्यमंत्री के आवास के आस-पास सुरक्षा व्यवस्था बढा दी गयी है ।

पर्यावरणविद मेट्रो-3 कार शेड परियोजना का विरोध कर रहे हैं । महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली नयी सरकार ने इस परियोजना को वापस आरे के जंगलों में ले जाने का प्रस्ताव दिया है । यह जंगल 1,800 एकड़ में फैला है जिसे अक्सर शहर के ‘‘हरित फेफड़े’’ कहा जाता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\