देश की खबरें | कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतें वापस लेने की मांग की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर बृहस्पतिवार को सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगााया कि चुनाव खत्म होने के साथ ही ‘लूट’ फिर शुरू हो गई है।
नयी दिल्ली, छह मई कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर बृहस्पतिवार को सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगााया कि चुनाव खत्म होने के साथ ही ‘लूट’ फिर शुरू हो गई है।
पार्टी ने सरकार से यह आग्रह भी किया कि बढ़ी हुई कीमतों को वापस लिया जाए।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘ चुनाव ख़त्म,लूट फिर शुरू!’’
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘‘ देश कोरोना से जूझ रहा है,पर मोदी सरकार हर रोज़ पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ा जनता को लूट रही है। पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ी क़ीमतें वापस लें।’’
पेट्रोल के दाम में बृहस्पतिवार को 25 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 30 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि कर दी गई। तेल कंपनियों ने लगातार तीसरे दिन ईंधन के दाम बढ़ाये हैं।
इस वृद्धि के बाद दिल्ली में पेट्रोल का दाम 90.74 रुपये से बढ़कर 90.99 रुपये प्रति लीटर हो गया। वहीं डीजल का दाम इस दौरान 81.12 रुपये से बढ़कर 81.42 रुपये प्रति लीटर हो गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)