नयी दिल्ली, 27 जुलाई : कांग्रेस ने असम-मिजोरम सीमा (Assam-Mizoram Border) पर हुई हिंसा को लेकर मंगलवार को कहा कि ‘युद्ध जैसी स्थिति’ के लिए गृह मंत्री अमित शाह को जिम्मेदारी स्वीकार करनी चाहिए और मांग की कि इस पूरी घटना की जांच होनी चाहिए. मुख्य विपक्षी पार्टी ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने सात सदस्यीय समिति का गठन किया है जो मौके का दौरा कर पार्टी नेतृत्व को रिपोर्ट सौंपेगी. कांग्रेस महासचिव और असम प्रभारी जितेंद्र सिंह ने यह जानकारी दी. लोकसभा में पार्टी के उप नेता गौरव गोगोई ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘असम-मिजोरम सीमा पर हुई हिंसा में छह पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और बहुत सारे पुलिस अधिकारी एवं आम लोग घायल हुए हैं. यह स्थिति अचानक से नहीं पैदा हुई. इसका एक इतिहास है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘उस स्थान पर कई महीनों से लोगों और पुलिस के बीच छोटी-छोटी घटनाएं हो रही थीं. हमें उम्मीद थी कि गृह मंत्री अमित शाह जी के पूर्वोत्तर दौरे पर एक विकल्प निकलेगा. लेकिन सिर्फ तस्वीरें खींची गई. उनके दौरे के दो दिन बाद वहां बड़ी हिंसा हुई.’’
गोगोई ने इस बात पर जोर दिया, ‘‘हम जांच की मांग करते हैं. मैंने कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया.’’ कांग्रेस सांसद प्रद्युत बारदोलोई ने कहा, ‘‘वहां युद्ध जैसी स्थिति है. हम इसकी जांच की मांग करते हैं. हम मांग करते हैं कि इस मामले का सम्मानजक समाधान होना चाहिए. हम यह मांग भी करते हैं कि केंद्र सरकार दखल दे और संघर्ष का समाधान करे.’’ कांग्रेस सांसद अब्दुल खालिक ने आरोप लगाया कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व सरमा को इस घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘यह केंद्र सरकार की विफलता है और असम सरकार की विफलता है. असम के मुख्यमंत्री अगर शासन पर ध्यान देते तो यह घटना नहीं होती. सरमा को नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए.’’ यह भी पढ़ें : India-China Border: भारत-चीन सीमा पर 73 महत्वपूर्ण सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा विकसित : केंद्र
गोगोई ने कहा कि गृह मंत्री को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए और इस घटना की जांच होनी चाहिए. गौरतलब है कि असम और मिजोरम के बीच सीमा विवाद के अचानक बढ़ने के दौरान हुई हिंसक झड़प में असम पुलिस के छह जवानों की मौत हो गई और एक पुलिस अधीक्षक समेत 60 अन्य घायल हो गए. दोनों पक्षों ने हिंसा के लिए एक-दूसरे की पुलिस को जिम्मेदार ठहराया और केंद्र के दखल की मांग की. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की और उनसे विवादित सीमा पर शांति बहाल करने कहा है.