कांग्रेस ने सूचना प्रसारण मंत्रालय से अर्णब गोस्वामी और उनके टीवी चैनल पर कार्रवाई की मांग की

पार्टी की प्रवक्ता और महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को पत्र लिखकर गोस्वामी और उनके टीवी चैनल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

जमात

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को लेकर अपने कार्यक्रम में टिप्पणी करने वाले एक चैनल के संपादक अर्णब गोस्वामी को भाजपा द्वारा समर्थन करना उसकी ओछी मानसिकता को दिखाता है।

पार्टी की प्रवक्ता और महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को पत्र लिखकर गोस्वामी और उनके टीवी चैनल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

सुष्मिता ने कहा कि इस पत्रकार ने प्रसारण संबंधी नियमों का उल्लंघन किया है।

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इससे जुड़े विवाद के बारे में पूछे जाने पर वीडियो लिंक के माध्यम से संवाददाताओं से कहा, ‘‘एक संपादक ने जो टिप्पणी की है वो उसकी मानसिकता दरसाती है। लेकिन भाजपा का उसे समर्थन देना उसकी ओछी मानसिकता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सोनिया गांधी 52 साल से भारत को अपना वतन मानकर और बिना कोई पद ग्रहण किए देश की सेवा कर रही हैं। उन पर की गई टिप्पणी सिर्फ उनका अपमान नहीं है, बल्कि उस भारतीय संस्कृति का अपमान है जहां महिलाओं के सम्मान को प्रमुखता दी जाती है।’’

पत्रकार पर कथित हमले के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इससे कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं है।

सुरजेवाला ने यह दावा भी किया कि भाजपा पालघर हिंसा मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रही है, लेकिन अब तक की जांच और गिरफ्तारियों के बाद इस घटना में भाजपा के ही लोगों के शामिल होने की जानकारी सामने आई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\