Bihar Politics: बिहार में JDU-BJP को लेकर सियासी हलचल बढ़ी, कांग्रेस ने हालात पर चर्चा के लिए विधायकों की बैठक बुलाई
कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि उसने बिहार में राजनीतिक हालात पर चर्चा करने के लिए अपने विधायक दल की बैठक बुलायी है और अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा के साथ संबंध तोड़ने का फैसला लेते हैं तो पार्टी विपक्षी खेमे में उनका स्वागत करेगी
Bihar Politics: कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि उसने बिहार में राजनीतिक हालात पर चर्चा करने के लिए अपने विधायक दल की बैठक बुलायी है और अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) भाजपा के साथ संबंध तोड़ने का फैसला लेते हैं तो पार्टी विपक्षी खेमे में उनका स्वागत करेगी. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं विधायक शकील अहमद खान ने कहा कि बैठक विधानमंडल में दल के नेता अजीत शर्मा के आवास पर होगी और इसमें बिहार के पार्टी प्रभारी भक्त चरण दास भी शामिल होने की संभावना है.
खान ने कहा, ‘‘हम हमेशा मानते हैं कि समान विचारधारा वाले दलों को एक साथ आना चाहिए. समाजवादी विचारधारा में विश्वास रखने वाली मुख्यमंत्री की पार्टी जदयू अगर भाजपा का साथ छोड़ती है तो हम निश्चित रूप से इसका स्वागत करें. हम शाम को बैठक में स्थिति पर चर्चा करेंगे.’’ उन खबरों के बारे में पूछे जाने पर कि बिहार के मुख्यमंत्री ने पिछली रात कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से फोन पर बात की थी, खान ने कहा, ‘‘मैं इसकी पुष्टि नहीं कर सकता। ऐसे मामलों पर केवल पार्टी के शीर्ष नेता ही टिप्पणी कर सकते हैं.’’ यह भी पढ़े: Bihar Politics: नीतीश के करीबी विधायक गोपाल मंडल ने बिहार की राजनीति में कुछ बड़ा होने के दिए संकेत, कही ये बात
हालांकि, उन्होंने बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद और वामपंथी दलों के साथ कांग्रेस के मनमुटाव के कारण नीतीश को लेकर विपक्षी दलों द्वारा एक राय कायम किए जाने में किसी भी तरह की रुकावट के बारे में पूछे गए सवालों को खारिज कर दिया और कहा कि हमने संयुक्त विपक्ष द्वारा निकाले गए कल के प्रतिरोध मार्च में पूरे मन से भाग लिया था.
इस बारे में कि क्या कांग्रेस राजद के तेजस्वी यादव या नीतीश को मुख्यमंत्री पद के लिए समर्थन देगी, खान ने कहा, ‘‘यह समय से पहले का सवाल है। सबसे पहले नीतीश कुमार को आधिकारिक तौर पर यह घोषणा करने दें कि भाजपा के साथ उनका गठजोड़ खत्म हो गया है
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)