पणजी, 10 मार्च कांग्रेस ने बृहस्पतिवार शाम को कहा कि वह गोवा विधानसभा चुनाव में जनादेश को स्वीकार करती है और विपक्ष में बैठेगी।
उसने दावा किया कि भाजपा, गैर भाजपा मतों के बिखर जाने के कारण जीत गयी।
गोवा में सत्तासीन भाजपा ने 40 में 20 सीटें जीती हैं जबकि कांग्रेस ने दस सीटों पर विजय हासिल की एवं एक पर आगे चल रही है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश चोडनकर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि वह पार्टी के प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हैं।
उन्होंने पार्टी के गोवा चुनाव मामलों के प्रभारी दिनेश गुंडू राव की उपस्थिति में कहा, ‘‘ मैं जिम्मेदारी लेता हूं..... हम लोगों को यह नहीं समझा पाए कि वोटों के बिखरने से क्या नुकसान होगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ मैं महसूस करता हूं कि मैं गोवा प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष के रूप में विफल रहा हूं और मेरे स्थान पर किसी और को लाने का समय आ गया है।’’
भाजपा को तोड़कर सरकार बनाने की किसी कोशिश से इनकार करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ‘‘भाजपा की भांति आचरण’’ नहीं करना चाहती है और वह ऐसा करने के बजाय विपक्ष में बैठना पसंद करेगी।
भाजपा ने 2017 में सामान्य बहुमत नहीं मिलने के बाद भी गोवा में सरकार बनायी थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)