देश की खबरें | कांग्रेस ने अन्नाद्रमुक सरकार को ‘कठपुतली’, मोदी का ‘टूलकिट’ बताया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस ने बुधवार को सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और लोगों को आश्वासन दिया कि अगर तमिलनाडु में द्रमुक नीत गठबंधन की सरकार बनती है तो उनकी निष्पक्ष जांच कराई जाएगी।

चेन्नई, 31 मार्च कांग्रेस ने बुधवार को सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और लोगों को आश्वासन दिया कि अगर तमिलनाडु में द्रमुक नीत गठबंधन की सरकार बनती है तो उनकी निष्पक्ष जांच कराई जाएगी।

गौरतलब है कि कांग्रेस राज्य में द्रमुक नीत गठबंधन का घटक दल है।

पार्टी महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने दावा किया कि अन्नाद्रमुक सरकार केंद्र की कठपुतली है।

उन्होंने कहा, ‘‘पांच साल तक कठपुतली अन्नाद्रमुक सरकार रहने के बाद यह अब मोदी टूलकिट कठपुतली है, जो श्री नरेंद्र मोदी के हाथों खेल रही है।’’

उन्होंने अन्नाद्रमुक सरकार पर केंद्र के सामने आत्मसमर्पण करने का आरोप लगाया।

सुरजेवाला ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि तमिलनाडु के लिये पारदर्शिता, जवाबदेही और बदलाव की मांग करने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि द्रमुक-कांग्रेस गठबंधन के पक्ष में मतदान करके ही तमिलनाडु आगे बढ़ सकता है।

उन्होंने अन्नाद्रमुक सरकार पर ठेकों, सड़क निर्माण परियोजनाओं समेत अन्य कार्यों में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\