देश की खबरें | 'लाल डायरी' के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही है कांग्रेस व भाजपा: बेनीवाल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने शनिवार को सत्तारूढ़ कांग्रेस एवं मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाया कि दोनों दल कथित 'लाल डायरी' के नाम पर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।

देश की खबरें | 'लाल डायरी' के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही है कांग्रेस व भाजपा: बेनीवाल

जयपुर, 29 जुलाई राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने शनिवार को सत्तारूढ़ कांग्रेस एवं मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाया कि दोनों दल कथित 'लाल डायरी' के नाम पर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।

बेनीवाल ने विधानसभा में ‘लाल डायरी’ लहराने वाले बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा पर भी हमला बोला और कहा कि वह भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं।

गुढ़ा ने बाद में मीडिया के सामने दावा किया था इस डायरी में 'दो नंबर का लेनदेन' दर्ज है।

सांसद बेनीवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘किसी के इशारे पर काम करना अच्छी बात नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भ्रामक प्रचार करके राजस्थान की जनता को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है...मुझे लगता है कि लाल डायरी का मामला कांग्रेस व भाजपा ने मिलकर किया है।’’

उन्होंने कहा कि अगर ‘लाल डायरी’ में किसी के नाम हैं तो इसकी जांच होनी चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर लाल डायरी में किसी का नाम है तो उसकी जांच होनी चाहिए। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि अगर वसुंधरा राजे नहीं होतीं तो उनकी सरकार नहीं बचती...इससे साफ हो गया कि कांग्रेस व भाजपा मिली हुई है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लाल डायरी का सच सामने आना चाहिए।’’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बृहस्‍पतिवार को सीकर की रैली में 'लाल डायरी' का जिक्र किए जाने पर बेनीवाल ने कहा, 'प्रधानमंत्री को पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को राष्ट्रीय दर्जा देने जैसे विकास के मुद्दों पर बोलना चाहिए था, जो उनके हाथ में है।'

आरएलपी प्रमुख ने कहा कि उनकी पार्टी का सामूहिक सदस्यता कार्यक्रम 31 जुलाई से 31 अगस्त तक चलेगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Mumbai Fire Breaks: मस्जिद बंदर इलाके में इमारत में लगी आग, 2 महिलाओं की मौत

अपने केयरटेकर के साथ रात में लिपटकर सोता दिखा चीता, Viral Video देख दंग रह जाएंगे आप

Purvanchal Expressway Road Accident: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर मिनी बस खड़ी बस से टकराई, चार लोगों की मौत और 19 घायल

Sanam Teri Kasam Sequel Controversy: 'सनम तेरी कसम' सीक्वल विवाद पर प्रोड्यूसर दीपक मुकुट का बयान, 'डायरेक्टर्स को अनाउंसमेंट का हक नहीं'

\