दक्षिणी राज्यों में तबलीगी जमात के कार्यक्रम से लौटे कई और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि
अधिकारियों ने बताया कि तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए 738 लोगों में 679 तबलीगी जमात के सदस्य और उनके संपर्क में आए लोग हैं।
चेन्नई, आठ अप्रैल दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होकर दक्षिणी राज्यों में लौटे लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। तमिलनाडु में बुधवार को जमात से जुड़े 42 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
अधिकारियों ने बताया कि तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए 738 लोगों में 679 तबलीगी जमात के सदस्य और उनके संपर्क में आए लोग हैं।
कर्नाटक में 808 तबलीगी जमात के सदस्यों को अनिवार्य पृथकवास में रखा गया है। मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि उनकी सरकार राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अपनी क्षमता से अधिक काम कर रही है।
केरल में सामने आए नौ नये मामलों में दो मामले तबलीगी जमात से जुड़े हैं।
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बताया कि केरल से कुल 201 लोग तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे जिनमें से 15 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें हाल में आए दो नये मामले भी शामिल है।
तमिलनाडु में सामने आए कुल 48 नये मामलों में 42 तबलीगी जमात से जुड़े हैं जिनमें एक मलेशियाई नागरिक भी शामिल है और इनका संबंध दिल्ली के निजामुद्दीन में हुए कार्यक्रम से है। बता दें कि निजामुद्दीन देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के सबसे बड़े केंद्र के रूप में उभरा है।
राज्य सरकार के मुताबिक बुधवार तक सामने आए 738 मामलों में 679 वे लोग ऐसे हैं जिनका दिल्ली के कार्यक्रम से सीधा संबंध है या वहां जाने वालों के संपर्क में आए थे।
सरकार ने बताया कि दिल्ली के कार्यक्रम से आए या उनके संपर्क में आए 1,716 लोगों के नमूनों को अबतक जांच के लिए भेजा गया है।
तमिलनाडु में लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच सरकार जांच सुविधाओं का विस्तार कर रही है अब 12 सरकारी और सात निजी प्रयोगशालाओं में जांच की सुविधा उपलब्ध है और आने वाले समय में इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी।
राज्य सरकार ने निजामुद्दीन के कार्यक्रम में शामिल होने वालों या उनके संपर्क में आने वाले लोगों से स्वास्थ्य अधिकारियों से संपर्क करने की अपील की है ताकि उनका परीक्षण किया जा सके।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने ‘‘पीटीआई-’’ को दिये साक्षात्कार में बताया कि राज्य के 1,300 से अधिक लोगों ने पिछले महीने निजामुद्दीन के कार्यक्रम में शामिल हुए थे और सभी का पता लगा लिया गया है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)