अमेरिका के नेशविल में वाहन में विस्फोट, संचार सेवाएं ठप; उड़ानें रोकी गईं
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

अमेरिका, 26 दिसंबर: शुक्रवार को पुलिस गोलीबारी की खबरों की जांच कर रही थी तभी उन्हें एक वाहन का पता चला जिसमें से पहले से रिकॉर्ड की गई चेतावनी की आवाज आ रही थी जिसमें कहा जा रहा था कि वाहन में लगा बम 15 मिनट में फट जाएगा. मेट्रो नेशविल पुलिस (Metro Nashville Police) प्रमुख जॉन ड्रेक ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने आसपास की इमारतों को खाली करवाया और बम निरोधक दस्ते (Bomb Disposal Squad) को बुलाया लेकिन कुछ ही देर बाद वाहन में धमाका हो गया. मेयर जॉन कूपर ने इसे शांति और उम्मीद के माहौल को डर और आशंका में बदलने का प्रयास बताया. पुलिस का मानना है कि विस्फोट इरादतन किया गया है हालांकि इसके पीछे मकसद क्या था यह अभी पता नहीं चल सका है.

दो कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने एपी को बताया कि विस्फोट स्थल के नजदीक मानव अवशेष मिले हैं हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह शुक्रवार को हुए विस्फोट से जुड़े हैं, विस्फोट के लिए जिम्मेदार व्यक्ति के हैं या फिर किसी बेकसूर के हैं. कूपर ने बताया कि तीन लोगों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया तथा उन सभी की हालत स्थिर है. पुलिस प्रवक्ता डॉन एरॉन ने बताया कि कुछ लोगों को इस सिलसिले में पूछताछ के लिए ले जाया गया है.

यह भी पढ़ें: अमेरिका: क्रिसमस पर भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण न्यूयॉर्क सहित अन्य शहरों की बिजली गुल, 10 लाख से ज्यादा लोग हुए प्रभावित

यह घटना संचार कंपनी 'एटी ऐंड टी' की इमारत के पास हुई जिसमें टेलीफोन एक्सचेंज का केंद्रीय कार्यालय है, यहीं पर नेटवर्क उपकरण भी हैं. यही वजह है कि विस्फोट के चलते संचार सेवाएं ठप पड़ीं. संघीय विमानन प्रशासन ने संचार सेवाओं में अवरोध आने के कारण नेशविल हवाईअड्डे से उड़ानों को अस्थायी तौर पर रोक दिया. मामले की जांच एफबीआई करेगी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)