खेल की खबरें | राष्ट्रमंडल स्क्वाश : सुनयना और अनाहत अंतिम 16 में, जोशना संधू बाहर

बर्मिंघम, चार अगस्त युवा सुनयना कुरूविला और अनाहत सिंह की जोड़ी बृहस्पतिवार को राष्ट्रमंडल खेलों में स्क्वाश महिला युगल स्पर्धा के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई ।

सुनयना और 14 वर्ष की अनाहत ने पहले मैच में येहेनी कुरूप्पू और चनित्मा सिनाली को सीधे गेम में 11 . 9, 11 . 4 से हराया ।

अनाहत ने महिला एकल वर्ग में भी एक दौर जीता और युगल में भी शानदार प्रदर्शन किया ।

भारत की जोशना चिनप्पा और दीपिका पल्लीकल भी इस वर्ग में खेल रही हैं ।

अभय सिंह और वेलावन सेंथिलकुमार ने भी ब्रिटिश वर्जिन आईलैंड्स के लुका रीच और जो चैपमैन को हराकर पुरूष युगल प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई ।

वहीं मिश्रित युगल में जोशना चिनप्पा और हरिंदर पाल संधू की अनुभवी जोड़ी आस्ट्रेलिया के डोन्ना लोबान और कैमरन पिल्लै से 8 . 11, 9 . 11 से हारकर बाहर हो गई ।

इससे पहले कल सौरव घोषाल एकल वर्ग में पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने ।वह आज दीपिका पल्लीकल के साथ मिश्रित युगल खेलेंगे ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)