देश की खबरें | बिहार में महागठबंधन सरकार के लिए न्यूनतम साझा कार्यक्रम तय होगा: कांग्रेस

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि बिहार के महागठबंधन में शामिल घटक दल न्यूनतम साझा कार्यक्रम का एजेंडा तैयार करेंगे जिस पर सरकार अमल करेगी।

नयी दिल्ली, 17 अगस्त कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि बिहार के महागठबंधन में शामिल घटक दल न्यूनतम साझा कार्यक्रम का एजेंडा तैयार करेंगे जिस पर सरकार अमल करेगी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली महागठबंधन सरकार में कांग्रेस भी शामिल है।

कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब लोकतंत्र और संविधान का अपमान हो रहा था, जब संवैधानिक संस्थाओं की गरिमा को धूमिल किया जा रहा था, उस समय बिहार ने लोकतंत्र बचाने का एक संदेश दिया है। एक महागठबंधन की सरकार बनी और भाजपा को सत्ता से बेदखल कर दिया गया। इससे बड़ा सबक भाजपा को नहीं सिखाया जा सकता।’’

उन्होंने कहा, ‘‘देश को बेचने वालों से देश को बचाने की जरूरत है। देश को बचाने का संदेश ही बिहार में महागठबंधन सरकार का संदेश है।’’

दास ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘बिहार में न्यूनतम साझा कार्यक्रम की बात हुई है। सभी सात पार्टियां बैठकर न्यूनतम साझा कार्यक्रम का एजेंडा तैयार करेंगी और उस पर अमल किया जाएगा।’’

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा, ‘‘रोजगार बहुत बड़ा सवाल है। भाजपा विपक्ष में गई तो रोजगार की बात शुरू हो गई। अगर जनता चाहती है कि रोजगार, महंगाई पर बात हो तो भाजपा को विपक्ष में बैठाइए।’’

हक

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\