नयी दिल्ली, एक जुलाई अंतरराष्ट्रीय कीमतों में कमी के चलते होटल, रेस्तरां और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में इस्तेमाल वाले वाणिज्यिक एलपीजी की कीमतों में शुक्रवार को कमी की गई। यह कटौती 19 किलो के सिलेंडर पर 198 रुपये की है।
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब दिल्ली में 2,021 रुपये है। यह कीमत पहले पहले 2,219 रुपये थी।
एक महीने में दरों में यह दूसरी कटौती है। इससे पहले जून में प्रति सिलेंडर 135 रुपये की कटौती की गई थी।
हालांकि, विमान ईंधन या एटीएफ की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। राष्ट्रीय राजधानी में इसकी दर 141,232.87 रुपये प्रति किलोलीटर (141.23 रुपये प्रति लीटर) के अबतक के उच्चतम स्तर पर बनी हुई है।
वाणिज्यिक एलपीजी की कीमत हर महीने की पहली तारीख को संशोधित की जाती है, जबकि एटीएफ की कीमत हर महीने की पहली और 16 तारीख को संशोधित की जाती है।
तेल कंपनियों ने एटीएफ की कीमत में बदलाव न करने का कोई कारण नहीं बताया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)