जरुरी जानकारी | कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित न्यूयार्क शहर में सोमवार से हो रही शुरुआत

न्यूयार्क, आठ जून अमेरिका में कोरोना वायरस महामारी का केंद्र रहे न्यूयार्क शहर की अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने की सोमवार को शुरुआत होगी। अनलॉक के पहले चरण के तहत करीब चार लाख कर्मचारी 100 दिनों बाद दोबारा काम शुरू करेंगे।

कोरोना वायरस से मची तबाही के कारण न्यूयॉर्क शहर को मार्च के मध्य से बंद कर दिया गया था। यहां अब तक दो लाख से अधिक लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं और करीब 22,000 लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: कोरोना संकट के बीच इन पेंशनभोगियों के खिले चेहरे, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत मिला पैसा.

न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू क्यूमो ने रविवार को पत्रकारों से कहा, ‘‘न्यूयॉर्क शहर ने सभी मानकों को पूरा किया है। हम कल से न्यूयॉर्क शहर को पहले चरण के लिए खोलने जा रहे हैं। ऐसा ही होगा। जब हम न्यूयॉर्क शहर में पहले चरण की शुरुआत करेंगे, याद खरिए न्यूयॉर्क शहर में ही सबसे अधिक मामले थे। न्यूयॉर्क शहर में ही सबसे घनी आबादी है।’’

वॉइस ऑफ अमेरिका (वीओए) के अनुसार कोरोना वायरस से न्यूयॉर्क बुरी तरह प्रभावित हुआ था और राज्य की आर्थिक सेहत काफी खराब हो गई, और संघीय सरकार की उल्लेखनीय मदद के बिना उसने इस स्थिति से उबरने में कामयाबी पाई है।

यह भी पढ़े | Lottery Sambad and Lottery Results: क्या आज खुलेगी आपकी किस्मत? पश्चिम बंगाल, केरल, सिक्किम और नागालैंड के लॉटरी रिजल्ट आज lotterysambadresult.in पर होंगे जारी.

उन्होंने कहा कि हालांकि न्यूयॉर्क शहर में 46 वर्षीय अफ्रीकी-अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या का व्यापक विरोध देखा गया है और ‘‘हम चिंतित हैं कि इन विरोधों से वायरस का प्रकोप बढ़ सकता है।’’

न्यूयॉर्क शहर प्रतिदिन 35,000 परीक्षण करेगा और प्रदर्शनों से संक्रमण बढ़ने की आशंका के बारे में लगातार निगरानी की जाएगी।

न्यूयॉर्क शहर के भवन विभाग ने संपत्तियों के मालिकों और ठेकेदारों के लिए नए कोविड-19 सुरक्षा दिशानिर्देश भी जारी किए। पहले चरण के तहत 33,556 गैर-आवश्यक निर्माण स्थलों को फिर से खोलने की मंजूरी दी गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)