देश की खबरें | गुजरात में कलेक्टरों और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कोविड-19 टीका लगवाया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गुजरात में रविवार को अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों को कोविड-19 टीका लगाने की कवायद शुरू हो गई। इस दौरान जिला कलेक्टरों, पुलिस तथा नगर आयुक्तों को अभियान के शुरुआती घंटों में टीके लगाए गए।
अहमदाबाद, 31 जनवरी गुजरात में रविवार को अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों को कोविड-19 टीका लगाने की कवायद शुरू हो गई। इस दौरान जिला कलेक्टरों, पुलिस तथा नगर आयुक्तों को अभियान के शुरुआती घंटों में टीके लगाए गए।
अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त संजय श्रीवास्तव ने टीका लगवाने के बाद पत्रकारों से कहा कि कोविड-19 के खिलाफ जंग जीतने के लिये हर किसी को टीका लगवाने की जरूरत है।
उन्होंने कहा, ''टीका लगवाने के बाद भी मैं बिल्कुल ठीक महसूस कर रहा हूं...पुलिसकर्मियों को अधिकतर समय बाहर रहना होता है, लिहाजा यह टीका उन्हें संक्रमण से बचाएगा।''
यहां सिविल अस्पताल में टीका लगवाने वाले अहमदाबाद के कलेक्टर संदीप सागले ने कहा कि उन्होंने और राज्य के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिये इस अभियान में हिस्सा लिया है।
उन्होंने भी अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों से टीका लगवाने की अपील करते हुए कहा कि यह टीका पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावकारी है।
गुजरात के स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को कहा था कि राज्य में 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के पहले चरण में 2,45,930 या 50 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जा चुका है।
विभाग ने बताया था कि रविवार से शुरू होने जा रहे दूसरे चरण में अग्रिम मोर्चे पर तैनात लगभग 3.3 लाख कर्मियों को टीके लगाए जाएंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)