खेल की खबरें | ‘कोडेड सिग्नल’ शत प्रतिशत खेल भावना के अंदर : मोर्गन

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने ड्रेसिंग रूम से मैदान तक दिये जाने वाले ‘रीयल-टाइम कोडेड सिग्नल’ के इस्तेमाल का बचाव करते हुए कहा कि ये खेल भावना के अंतर्गत ही हैं।

जोहानिसबर्ग, चार दिसंबर इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने ड्रेसिंग रूम से मैदान तक दिये जाने वाले ‘रीयल-टाइम कोडेड सिग्नल’ के इस्तेमाल का बचाव करते हुए कहा कि ये खेल भावना के अंतर्गत ही हैं।

इंग्लैंड के टीम विश्लेषक नाथन लिमन ने दक्षिण अफ्रीका में टी20 श्रृंखला के दौरान मैदान में मौजूद मोर्गन से संपर्क के लिये दो क्लिपबोर्ड को अंक और अक्षर लिखकर इस्तेमाल किया।

यह भी पढ़े | Ind vs Aus 1st T20 2020: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने फिर लड़खड़ाए भारतीय बल्लेबाज, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए मिला 162 रन का लक्ष्य.

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ड्रेसिंग रूम से सिग्नल के इस्तेमाल की आलोचना की लेकिन मोर्गन ने कहा कि इसमें कुछ गलत नहीं है।

‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ के अनुसार मोर्गन ने कहा, ‘‘यह शत प्रतिशत खेल भावना के अंदर है। इसमें कुछ भी अनुचित नहीं है। यह सूचना को बढ़ाना है जो कोचों की सलाह, डाटा और क्या चल रहा है, इनके खिलाफ देखने के लिये करते हैं। ’’

यह भी पढ़े | Ind vs Aus 1st T20 2020: सुरेश रैना के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने से चूके शिखर धवन, मिशेल स्टार्क ने लौटाया पवेलियन.

उन्होंने कहा, ‘‘हम निश्चित रूप से इसे करना जारी रखेंगे और देखेंगे कि क्या इससे अंतर पैदा होता है, मैदान पर हमारे फैसले लेने या हमारे प्रदर्शन में, इससे सुधार होता है। ’’

मोर्गन ने साथ ही कहा कि ड्रेसिंग रूम से मदद लेना उनकी कप्तानी के लिये फायदेमंद है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\